Tej Pratap Yadav से क्यों जलते हैं लोग? चुनाव से पहले RJD नेता की भावुक पोस्ट, विरोधियों को भी दे दिया संदेश
राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव भी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हैं। वह भी अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ रैलियां कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने तेजस्वी के साथ अपने बचपन की तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा है।

डिजिटल डेस्क, पटना। Lok Sabha Polls लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल एक्टिव हो गए हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी अपनी जन विश्वास यात्रा के तहत तमाम जिलों का दौरा कर रहे हैं। वहीं, उनके साथ उन्होंने बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी रैलियां कर रहे हैं। इस बीच, तेज प्रताप ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट में तेज प्रताप ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है। इसमें तेज प्रताप के साथ तेजस्वी यादव भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ तेज प्रताप ने लिखा कि कुछ लोग जलते हैं कि मैं और मेरा भाई साथ साथ चलते हैं। जन विश्वास यात्रा।
इस पोस्ट के जरिए तेज प्रताप यादव ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा है। वहीं, उनके समर्थन इस पोस्ट पर काफी लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं। इससे पहले तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि जनता का आशीर्वाद जिसके साथ है। उसे राजनीति भ्रष्टाचारियों से डरने की क्या बात है।
कुछ लोग #जलते हैं कि मैं
और मेरा ❤भाई# साथ साथ चलते हैं
जन बिश्वास यात्रा pic.twitter.com/DAIOrEQ9wb
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 25, 2024
लोगों से एक बार राजद को मौका देने की अपील
जन विश्वास यात्रा के तहत तेजस्वी यादव रविवार को समस्तीपुर और दरभंगा पहुंचे। तेजस्वी ने लोगों से एक बार राजद को मौका देने की अपील की। कहा कि नीतीश जी पुराने ख्यालात के हैं। उनका अब कोई विजन नहीं है। न ही गठबंधन बदलने का कोई रीजन है। बस इधर-उधर करना ही काम है।
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य मनोज झा, संजय यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता आदि थे।
यह भी पढ़ें-
Tejashwi Yadav को क्यों मांगनी पड़ी माफी? जनता के सामने हो गए भावुक, कहा- धोखेबाजी कर कई...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।