Tej Pratap Yadav: विवादों के बीच आया तेजप्रताप का नया बयान, इस बार लालू फैमिली का जिक्र नहीं
लालू यादव का परिवार आजकल बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। तेजप्रताप यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एनडीए सरकार के पास अपने कामकाज का हिसाब देने के लिए कुछ नहीं है। वहीं रोहिणी आचार्य ने भी मोदी सरकार को घेरा और पटना में रोड-शो के दौरान भीड़ जुटाने में विफल रहने का आरोप लगाया।

डिजिटल डेस्क, पटना। लालू यादव फैमिली (Lalu Yadav Family) इन दिनों बिहार की राजनीति के केंद्र में है। पिछले कुछ दिनों में काफी कुछ देखने और सुनने को मिला है। अनुष्का यादव के साथ कथित रिलेशनशिप को लेकर भले ही लालू ने बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी (राजद) और परिवार से बेदखल कर दिया हो, लेकिन वो अभी भी राजनीति में एक्टिव नजर आ रहे हैं।
ताजा विवाद के बीच तेजप्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। तेजप्रताप यादव ने एक्स पर लिखा- "20 वर्षों की एनडीए सरकार के पास अपने कामकाज का हिसाब देने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए 35 साल पहले बनी सरकार के 15 साल का रोना रोने वाले पहले अपने 20 साल का हिसाब दें।"
इससे पहले, तेजप्रताप ने तेजस्वी के दूसरी बार पिता बनने पर एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था- "श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है... छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.."
दूसरी ओर, तेजप्रताप यादव की बहन रोहिणी आचार्य भी एक्स पर लगातार एक्टिव हैं। उन्होंने भी मोदी सरकार को घेरा है।
रोहिणी ने एक्स पर लिखा, "परिधानमंत्री जी का फ्लॉप-शो ... बिहार की जनता ने बना ली है झांसेबाजों से दूरी .. पूरी सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के बावजूद कल "परिधानमंत्री जी" के पटना के रोड-शो में भाड़े पर भी भीड़ जुटाने में विफल रही बीजेपी और सत्ताधारी जमात... आम जनता की जगह बीजेपी व ठगुआ गठबंधन के नेता-कार्यकर्ता ही ज्यादा दिखे.. तमाम तरह के हथकंडों के बावजूद जितनी भीड़ जुटाई जा सकी, उससे ज्यादा तो आदरणीय लालू जी के कट-आउट्स , पोस्टर्स-बैनर्स, होर्डिंग्स को देखने के लिए अमूमन जुट जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।