Amazing: तेज प्रताप यादव के पटना वाले बंगले में था भूत, समस्तीपुर में प्रेत से बात; अब साईं बाबा का चमत्कार
Tej Pratap Yadav News आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे व बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ हाल ही में साईं बाबा का चमत्कार हुआ था। इसके पहले उन्होंने दो ऐसी घटनाओं का जिक्र किया था जिनमें उनका भूतों से सामना हुआ था।

पटना, आनलाइन डेस्क। Tej Pratap Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे एवं बिहार के वन व पर्यावरण मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के अंदाज जुदा रहे हैं। यह अध्यात्म से जुड़े तेज प्रताप की शक्ति है कि उनकी इच्छा हुई और साईं बाबा ने चमत्कार किया। बाबा की भभूत लिफाफे में आ गई। तेज प्रताप यादव के साथ ऐसी अलौकिक घटनाएं पहले भी होती रहीं हैं। बीते साल अगस्त में उन्होंने बताया था कि उनका भाषण सुनने भूत (Ghost) भी आते रहे हैं तथा उन्होंने उससे बात भी की। इसके पहले साल 2018 में उन्होंने अपने पटना के बंगले में भूत छोड़ दिए जाने की बात कही थी।
समस्तीपुर गए तो की थी भूत से बात
बात अगस्त 2021 की है। तब उन्होंने कहा था कि वे सपने में समस्तीपुर के हसनपुर का दौरा करने गए थे। वहां एक पेड़ पर बैठे भूत ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इसपर तेज प्रताप नहीं डरे और भगवान शिव का नाम लिया। फिर भूत से पूछा कि वह क्यों आया है? बकौल तेज प्रताप, भूत ने बताया कि वह उनका भाषण सुनने आया है।
पटना के बंगले में छोड़ा गया था भूत
तेज प्रताप यादव का भूतों से यह पहला सामना नहीं था। इसके पहले साल 2018 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार के दौर में तेज प्रताप यादव ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया था। तब उन्होंने बंगले में भूत छोड़ दिए जाने का आरोप लगाया था। तब तेज प्रताप यादव के इस आरोप पर तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने पलटवार किया था कि खुद भूत लोग (Lalu Family) भूतों की बात करते हैं। बताते चलें कि उन दिनों महागठबंधन (Mahagathbandhan) सरकार गिरने के बाद स्वास्थ्य मंत्री रहे तेज प्रताप को देशरत्न मार्ग स्थित तीन नंबर का बंगला खाली करना था।
मांगने पर साईं बाबा ने भेजी भभूत
अब बाद ताजा घटना की। तेज प्रताप यादव के अनुसार बीते बुधवार को उन्हें घर और कार्यालय में लिफाफे में साईं बाबा की भभूत मिली। इसके पहले उन्होंने साईं बाबा को स्मरण करते हुए चमत्कार की इचछा करते हुए भभूत मांगा था। तेज प्रताप के अनुसार उनकी शिरडी वाले साईं बाबा में गहरी आस्था है, जो इस घटना के बाद अटूट हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।