Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejpratap Yadav: तेजप्रताप यादव 'जयचंदों' का करेंगे पर्दाफाश, लालू के लाल बोले- चेहरा और चरित्र सामने लाऊंगा

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:21 AM (IST)

    लालू परिवार में तेज प्रताप सिंह के पार्टी से निकाले जाने के बाद विवाद और गहरा गया है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पांच परिवारों पर उनके राजनीतिक जीवन को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इन परिवारों के चेहरे और चरित्र को जनता के सामने उजागर करेंगे और उनके षडयंत्रों का पर्दाफाश करेंगे।

    Hero Image
    तेजप्रताप यादव करेंगे बड़ा पर्दाफाश। (फोटो एक्स)

    डिजिटल डेस्क, पटना। लालू परिवार का टेंशन अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। तेज प्रताप सिंह को पार्टी व परिवार से निकालने के बाद वह लगातार हमले पे हमले कर रहे हैं।

    एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बड़ा हमला बोला है। तेज प्रताप ने पोस्ट कर कहा कि मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे लिखा कि मैनें अपने दस वर्षों से अधिक की राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया।

    लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनैतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश किया गया।

    चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा

    कल मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। मैं कल इनके हरेक षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं।

    तेज प्रताप ने कहा कि 5 परिवार के लोगों ने षड्यंत्र रचा है। इन लोगों ने मेरे करियर पर दाग लगाने का काम किया है। मैं कोर्ट भी जाऊंगा और केस भी करूंगा।

    कल पूरी डिटेल भी बताऊंगा

    मुझे लगता है कि RSS भाजपाइयों से पैसा लेकर इन्होंने मेरी छवि खराब करने का काम किया है। मैं कल इनका नाम भी बताऊंगा और पूरी डिटेल भी बताऊंगा।

    तेज प्रताप यादव पार्टी से निकाले जाने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर बड़ा फोड़ रहे हैं। वहीं, कई मामलों पर तो उन्होंने अपने भाई तेजस्वी का विरोध भी किया है।