Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tej Pratap Yadav: पूर्व IPS अधिकारी के खिलाफ थाने पहुंचे तेज प्रताप, किस बात से नाराज हुए RJD सुप्रीमो के पुत्र

    By Vyas ChandraEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 04:01 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास के खिलाफ सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई। तेज प्रताप ने आरोप लगाय ...और पढ़ें

    Hero Image

    पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खि‍लाफ थाने में श‍िकायत। सौ-सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्‍क, पटना। जनशक्‍त‍ि जनता दल के अध्‍यक्ष व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव, पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ कुमार दास के बयान से इतने आहत हो गए कि उन्‍होंने सचिवालय थाने में शिकायत कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने अपने परिवार के खिलाफ आपत्‍त‍िजनक शब्‍दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर शिकायत की जानकारी दी।

    उन्‍होंने लिखा कि पूर्व आइपीएस अध‍िकारी अमिताभ दास ने अपने यूट्यूब चैनल न्‍यूज मामा के माध्‍यम से मेरी छवि धूमिल करने की कोशशि की। इस उद्देश्‍य से उन्‍होंने आपत्‍ति‍जनक शब्‍दों का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप, मनगढ़ंत एवं आधारहीन बातें बोली हैं। 

    तेज प्रताप आगे लिखते हैं, एक पूर्व आइपीएस के द्वारा मेरे निजी एवं परिवार के आंतरिक मुद्दों को लेकर गलत एवं आपत्‍त‍िजनक बातों को बोलना बेहद ही दुखद और माफ करने योग्‍य नहीं है। 

    तेज प्रताप ने कहा- उद्दंड प्रवृत्‍त‍ि के अधिकारी हैं 

    तेज प्रताप ने अमिताभ कुमार दास को उद्दंंड प्रवृत्‍त‍ि का बताया है। कहा है कि उनके खिलाफ सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्‍होंने यह भी लिखा है ये वही  पूर्व आपीएस अमिताभ कुमार दास हैं जिनका नाम शबनम कांड में आया था। 

    गौरतलब है कि शबनम नाम की एक मह‍िला ने पूर्व आइपीएस पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया था, हालांकि‍ कोर्ट ने उस मामले को खारिज कर दिया था। 

    1984 बैच के आइपीएस अधिकारी थे अमिताभ 

    अम‍िताभ कुमार 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी रहे हैं। सरकार ने 2018 में उन्‍हें अनफ‍िट बता जबरन सेवानि‍वृत्‍त कर दिया था। यू ट्यूब चैनल के माध्‍यम से अक्‍सर उनके बयान आते रहते हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री तक पर कई आरोप लगा चुके हैं। 

    बता दें कि इस पूर्व आइपीएस अधिकारी ने कुछ दिन पूर्व अपने यूट्यूब चैनल पर तेज प्रताप यादव पर टिप्‍पणी की थी। कहा था कि सरकार ने उनका आवास छीन लिया है।

    हालांकि उनकी दो-दो पत्‍नियां हैं। किसी के यहां भी वे घरजमाई बनकर रह सकते हैं। समझा जाता है कि इसी बयान से तेज प्रताप यादव नाराज हैं।