Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir और राम भक्तों को लेकर ये क्या बोल गए तेजप्रताप यादव, प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही कह दी ऐसी बात

    बिहार सरकार में मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राम मंदिर और राम भक्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजप्रताप यादव ने कहा- राम तो सबके मन में हैं। अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते। उन्होंने यह भी कहा कि राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए।

    By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 22 Jan 2024 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    Ram Mandir और राम भक्तों को लेकर ये क्या बोल गए तेजप्रताप यादव

    डिजिटल डेस्क, पटना। Ayodhya Ram Mandir अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। पूरे देश में हर्ष और उल्लास का माहौल है। देशभर में जगह-जगह कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस बीच सियासत भी तेज है। विपक्षी नेताओं ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बनाई है। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने राम भक्तों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भगवान श्रीराम, मां सीता और लक्ष्मण की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "राम तो सबके मन में हैं... अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें, क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते।"

    'राम को लाना है तो...'

    उन्होंने आगे लिखा, "सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए और गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे खत्म करें इस पर विचार होना चाहिए। राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए। #JaiSiyaRam"

    अयोध्या में पूरी हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

    गौरतलब है कि सोमवार को अयोध्या मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और इसे लाखों लोगों ने अपने घरों और देशभर के मंदिरों में टेलीविजन पर देखा। 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित जन्मभूमि मंदिर पर फूलों की वर्षा की।

    ये भी पढ़ें- Lalu Yadav की पार्टी में भी खटपट शुरू! अब इन दो नेताओं के बीच ठनी रार, प्रदेश महासचिव बोले- आने वाले समय में...

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के सामने लालू ने घुटने टेके...', केंद्रीय मंत्री के बयान से मचेगा सियासी बवाल