Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने पहली बार बताया, कौन है 'जयचंद'? बड़े भाई तेजस्वी को दी ये सलाह

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:44 PM (IST)

    RJD से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर सक्रियता दिखाई है। उन्होंने अपने करीबी आकाश यादव को जयचंद बताते हुए राजनीति खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा पर भी सवाल उठाए। तेज प्रताप ने टीम तेज प्रताप के माध्यम से चुनाव लड़ने और जनसंवाद करने की बात कही है। उन्होंने तेजस्वी को जयचंदों से सावधान रहने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    तेज प्रताप यादव ने पहली बार बताया, कौन है 'जयचंद'? तेजस्वी को दी ये सलाह

    जागरण संवाददाता, पटना। राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित तेज प्रताप यादव पूरे तेवर में हैं। अपनी राजनीतिक गतिविधियों के साथ वे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय हैं। इसी क्रम में उन्होंने पहली बार बताया है कि एक जयचंद कौन है? बेहद करीबी माने जाने वाले आकाश यादव को उन्होंने जयचंद बता दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की यात्रा पर भी सवाल खड़े करे किए हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सक्रिय तेज प्रताप ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म और फेसबुक पेज पर दोनों प्रसंगों की चर्चा की है।

    तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा है, आकाश यादव और कुछ जयचंदों ने हमारे फोटो को वायरल कर राजनीति को खत्म करने की साजिश की है, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। ऐसे टुटपुंजिया लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा, बल्कि और मजबूती से आगे बढ़ेंगे। कोई जयचंद कितनी भी बड़ी साजिश कर ले, हमसे जीत नहीं पाएगा।

    तेज प्रताप ने इसके साथ अपनी राजनीतिक रणनीतियों के बारे में भी लिखा है। बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफॉर्म पर टीम तेज प्रताप के माध्यम से पूरे राज्य में जनसंवाद करने चुनाव लड़ने की बात कही है। चेतावनी भी दी है कि जिसको फरियाना है, मैदान में आके हमसे मुकाबला करे।

    इससे एक दिन पहले उन्होंने अपनी पोस्ट में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसा। लिखा कि ये दोनों लोकतंत्र को बचाने निकले हैं या तार-तार करने, समझ नहीं आ रहा। तेजस्वी को उन्होंने आगाह किया है कि अभी भी समय है, अपने आसपास के जयचंदों से सावधान रहें, नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम दिखेगा।