चौतरफा घिरे तेज प्रताप 29 को खोल सकते हैं कई राज, बढ़ सकती है लालू के विधायक पुत्र की परेशानी
तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक प्रकरण पर 29 मई को सुनवाई होने वाली है। अभी लालू के बड़े पुत्र अभी पटना में हैं। उनका फोन स्विच ऑफ है। ऐसे में उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है। कहा जा रहा है कि कोर्ट में तेजप्रताप कुछ खुलासा कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। एक लड़की के साथ 12 वर्ष पुराने संबंधों को लेकर घर-परिवार से लेकर बाहर तक चौतरफा घिरे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव 29 मई को कोर्ट में कई राज खोल सकते हैं। वे इस समय पटना में ही हैं, पर सबसे बिल्कुल कटे हुए।
पटना लौट आए हैं
सूत्र बताते हैं कि वे पटना लौट आए हैं और इस समय स्वयं को सबसे बिल्कुल अलग कर लिया है। उनका मोबाइल भी आफ हैं। उन्होंने अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ अपने संबंधों को लेकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई। नेताओं के बयान आने लगे।
पोस्ट को किया था डिलीट
हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया। बाद में यह पोस्ट भी किया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है, लेकिन उनको परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने संबंधी लालू प्रसाद के वक्तव्य के बाद इस बात पर मुहर लग गई कि मामला कुछ तो है।
सामाजिक मर्यादा के विरुद्ध आचरण
तेज प्रताप के भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस प्रकरण पर कड़ाई से कहा कि इस तरह की हकरतें पारिवारिक और सामाजिक मर्यादा के विरुद्ध हैं। उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी प्रतिकूल टिप्पणी की। इस प्रकार तेज प्रताप परिवार में भी निशाने पर हैं।
फंसाने की है साजिश
हालांकि, उनके करीबियों ने कहा कि जो कुछ भी चल रहा है, उसके पीछे उन्हें फंसाने की गहरी साजिश की गई है। सच भी सामने आ जाएगा। दूसरी ओर उनके संबंधों को लेकर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर कई तस्वीरें और वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। इन सारे प्रकरणों के बीच यह महत्वपूर्ण है कि उनका अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ विवाद का मामला कोर्ट में है।
12 मई 2018 को हुआ था विवाह
उनका विवाह 12 मई 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद की पोती व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या के साथ हुआ था। विवाह के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। 29 मई को इसमें सुनवाई भी है।
परेशानी में पड़ सकते हैं तेजप्रताप
विधि विशेषज्ञों का मानना है कि इस बीच कथित संबंधों को लेकर कानूनी तौर पर भी वे परेशानी में पड़ सकते हैं। इस बीच तेज प्रताप के चचेरे भाई नागेन्द्र यादव ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो आदि को लेकर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके विरुद्ध साजिश रची गई है और सच भी सामने आ जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।