Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: लालू यादव को AIIMS में गीता पाठ सुनने से किसने रोका? तेजप्रताप बोले- भुगतना होगा अंजाम

    Bihar Politics राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे अपनी ही पार्टी के किसी नेता पर भड़क गए हैं। बैक टू बैक ट्वीट कर हैं । उन्होंने यह आरोप लगाया है कि उनके पिता लालू यादव को एम्स में गीता पाठ सुनने से रोका गया।

    By Rahul KumarEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2022 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    लालू यादव और तेज प्रताप यादव। फाइल फोटो

    पटना, आनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) की पटना में तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया था। जहां अब उनकी सेहत ठीक बताई जा रही है। लेकिन आरजेडी सुप्रीमो के इलाज के दौरान तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी पार्टी नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि उनके पिता लालू को गीता पाठ सुनना पसंद था लेकिन उन्हें एम्स में इससे रोका गया। इसके लिए उन्होंने इशारों में किसी को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में गीता पाठ सुनने से किसने रोका इसका जिक्र नहीं किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अंजाम भुगतना होगा'

    तेज प्रताप यादव इशारों में ही अपनी पार्टी के किसी बड़े नेता पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर पार्टी में खलबली मचा दी थी। मामला अभी थमा भी नहीं था कि उन्होंने मंगलवार को एक और ट्वीट किया और लिखा है कि उनके पिताजी को एम्म में गीता पाठ सुनने से रोका गया है। तेजप्रताप के मुताबिक उनके पिता लालू यादव को गीता का पाठ करना और सुनना काफी पसंद है लेकिन उन्हें इससे रोक दिया गया। आगे उन्होंने लिखा है कि गीता पाठ से रोकने वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत इसी जन्म में चुकानी होगी। इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने गीता पाठ सुनने के फायदे के बारे में भी जिक्र किया है। 

    इशारों में साध रहे निशाना

    तेजप्रताप यादव अपनी ही पार्टी के किसी नेता पर सोमवार से ही इशारों में निशाना साध रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि कुछ बाहर वाले लोग भोला-भाला बन पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहे हैं।  ऐसे लोगों को जल्द ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चाएं होने लगी थी। लालू यादव के बड़े लाल के ट्वीट पर यूजर्स कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।