Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहब्‍बतपुर गांव से गायब हो गई लड़की, एक और बच्‍ची का भी पता नहीं, शेखपुरा पुलिस बता रही ये वजह

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sat, 12 Jun 2021 06:40 PM (IST)

    शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से दो नाबालिग लड़कियों के अगवा होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। यह मामला ओनामा एवं मोहब्बतपुर गांव से जुड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    Hero Image
    शेखपुरा की पुलिस को मिली दो लड़कियों के गायब होने की शिकायत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    शेखपुरा, जागरण संवाददाता। शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से दो नाबालिग लड़कियों के अगवा होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। यह मामला ओनामा एवं मोहब्बतपुर गांव से जुड़ा हुआ है। स्‍वजन इन मामलों में अपहरण की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस के मुताबिक मामला कुछ और है। पुलिस दोनों लड़कियों के मोबाइल लोकेशन के जरिये उन्‍हें ट्रेस करने में जुटी है। एक लड़की के गायब होने के मामले में पुलिस को कुछ क्‍लू भी मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के साथ बाइक पर दिखी एक लड़की

    थानाध्यक्ष कल्याण आनंद ने बताया कि ओनामा निवासी 13 वर्ष की एक नाबालिग छात्रा 15 दिनों से गायब है। परिवार वालों ने अगवा किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, चार  दिनों से गायब मोहब्बतपुर की एक नाबालिग छात्रा के परिवार वालों ने भी एक युवक द्वारा बाइक पर बैठाकर लड़की को अगवा किए जाने की सूचना दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लड़की की बरामदगी को लेकर मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का लगता है। पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच कर रही है।

    पूजा में गई किशोरी का बोलेरो सवार युवक ने किया अपहरण

    इधर, वैशाली जिले के तिसीऔता थाना क्षेत्र में एक युवती की शादी में काली ब्रह्म पूजन में भाग लेने गई एक किशोरी का अपहरण बोलेरो पर सवार युवक ने कर लिया। इस घटना को लेकर अपहृता की मां ने तिसीऔता थाना में नारी खुर्द गांव के उमा सिंह के पुत्र राजू चौहान के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में तिसीऔता थाना की पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

    परिवार वालों से पीछे चल रही थी लड़की

    इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तिसीऔता थाना क्षेत्र के नारी खुर्द गांव के नगीना साह की नतिनी की शादी के पूर्व काली ब्रह्म पूजन में भाग लेने के लिए दो सगी बहनें आई थीं। इस दौरान दोनों बहनें सबसे पीछे चल रही थीं। इसी बीच पीछे से एक बोलेरो आकर रुक गई तथा उसमें से राजू चौहान निकला और जबरन 13 वर्षीया किशोरी को उठा कर बोलेरो में रख कर वहां से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी अपहृता के साथ पूजन कार्यक्रम में भाग लेने उसके साथ गई छोटी बहन ने स्वजनों को दी।

    जमीन विवाद में मारपीट

    शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पन्हेसा गांव में जमीन के विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। घायल रामानुज सिंह द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मारपीट का आरोप ग्रामीण पर ही लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

    जामुन तोडऩे पर युवक को पीटा

    शनिवार को हथियावां ओपी के गवय गांव में एक युवक छोटू यादव के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। घायल युवक बगल के खलासपुर गांव का है। घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक अपना पशु चरा रहा था। इसी दौरान बधार में जामुन के पेड़ से कुछ जामुन तोड़ लिया।