Bihar: बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अंतिम दिन 84 हजार अभ्यर्थी शामिल, पकड़े गए 43 फर्जी परीक्षार्थी
बीपीएससी की तीन दिवसीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई। शनिवार को चार जिलों में दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 84 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। आयोग के सचिव ने बताया कि राज्य में प्राथमिक माध्यमिक व उच्च माध्यिक शिक्षकों के एक लाख 70 हजार 461 पदों के लिए सभी जिलों में 876 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई जिसमें लगभग आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।

जागरण संवाददाता, पटना। Teacher Appointment Exam Bihar: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तीन दिवसीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई।
शनिवार को पटना, मुजफ्फरपुर सहित चार जिलों में दो पालियों में 110 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में 84 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए।
आयोग के सचिव रविभूषण सिन्हा ने बताया कि राज्य में प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यिक शिक्षकों के एक लाख 70 हजार 461 पदों के लिए सभी जिलों में 876 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें लगभग आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।
सख्त निगरानी में आयोजित हुई परीक्षा
परीक्षा में तीन स्तर पर सुरक्षा प्रणाली लागू की गयी थी। इसमें कमांड कंट्रोल सेंटर पर लाइव सीसीटीवी निगरानी के अतिरिक्त बायोमीट्रिक जांच की व्यवस्था की गई।
साथ ही प्रवेश पत्र व ओएमआर शीट का अभ्यर्थियों की अंगुलियों के निशान व चेहरे की पहचान के साथ डिजिटल मिलान किया गया।
पकड़े गये 43 फर्जी अभ्यर्थी
तीन दिनों की परीक्षा में 43 फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान हुई। इनमें ऐसे 16 के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनका बायोमीट्रिक डेटा पूरी तरह से बेमेल पाया गया। मुजफ्फरपुर में एक परीक्षार्थी रामेश्वर कालेज केंद्र से पकड़ा गया।
वहीं मिठनपुरा स्थित लाइसियम इंटरनेशनल स्कूल केंद्र से दो परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे दो अन्य युवक पकड़े गए। दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे युवकों की पुष्टि हो जाने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया।
रामेश्वर कालेज से पकड़े गए युवक को नगर और लायसियम स्कूल केंद्र से पकड़े गए दोनों युवकों को मिठनपुरा थाने को सौंपा गया। दोनों केंद्रों के अधीक्षकों ने लिखित आवेदन देकर इनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है।
दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंचा अभ्यर्थी
आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक ऐसे अभ्यर्थी की पहचान हुई, जिसने पहले दिन सिवान में दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा में शामिल हुआ।
दूसरे दिन शुक्रवार को एक अन्य व्यक्ति के बदले पटना के एक परीक्षा केंद्र में शामिल हुआ। अब उन दोनों अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
सामान्य स्तर के थे प्रश्न पत्र
तीसरे दिन आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के प्रश्न-पत्र सामान्य स्तर के थे। पहली पाली में नौवीं एवं 10वीं तथा दूसरी पाली में 11वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए शिक्षक नियुक्ति अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यर्थियों के अनुसार प्रश्नपत्र सामान्य व मध्यम स्तर के थे। साहित्य के कुछ प्रश्न अलग ढ़ंग से पूछे गए थे।
बता दें कि आयोग पहले से ही स्पष्ट कर चुका है कि इस परीक्षा से नियुक्ति के लिए 70 प्रतिशत से अधिक पदों को भरना है। ऐसे में पूर्व निर्धारित कट-आफ शिथिल भी किया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।