Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna: JDU MP सुनील कुमार पिंटू को ब्लैकमेल करने वाला शिक्षक और उसकी महिला साथी गिरफ्तार, ऐप से करते थे अपराध

    By Prashant KumarEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 04:35 AM (IST)

    अनीश की महिला साथी का पति एनजीओ संचालक है। वह महिला के माध्यम से बड़े लोगों की एडिटेड तस्वीरें और वीडियो उनके मोबाइल पर भेजता था जो एक बार देखते ही डिलीट हो जाती थीं। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलता था।

    Hero Image
    सांसद को ब्लैकमेल करने वाला शिक्षक और उसकी महिला साथी गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, पटना: सांसद सुनील कुमार पिंटू को एडिटेड वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर धमकी देने वाला शिक्षक अनीश और उसकी महिला साथी को शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने विभिन्न जिलों से गिरफ्तार कर लिया।

    सांसद से एक लाख रुपये ऐंठे थे

    अनीश शिवहर जिले का रहने वाला है। उसे पुलिस ने मोतिहारी के रक्सौल से गिरफ्तार किया। वहीं, महिला की गिरफ्तारी हाजीपुर से हुई है। उनके पास से छह मोबाइल बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि सांसद से उन्होंने एक लाख रुपये ऐंठ लिए थे। अनीश के बैंक खातों की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए पुलिस आर्थिक अपराध इकाई की मदद ले रही है। थानेदार राम शंकर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।  बताते चलें कि कुछ दिन पहले सांसद को तीन नंबरों से कॉल कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।

    रकम नहीं देने पर आरोपितों ने उनकी एडिट वीडियो और फोटो प्रसारित करने की धमकी दी थी। तकनीकी जांच से पुलिस ने अनीश का पता खोज निकाला। मालूम हुआ कि वह सीतामढ़ी जिले के पिपराही थाने में दर्ज हत्याकांड में फरार है। उस पर भटियाहीं थाने में भी फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज है।

    अनीश की महिला साथी का पति एनजीओ संचालक है। वह महिला के माध्यम से बड़े लोगों की एडिटेड तस्वीरें और वीडियो उनके मोबाइल पर भेजता था, जो एक बार देखते ही डिलीट हो जाती थीं। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलता था।

    ऐप का करते थे इस्तेमाल

    रुपये मांगने के लिए वे विभिन्न मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप का उपयोग करते थे। पुलिस को अंदेशा है कि वे बड़े पैमाने पर साइबर अपराध का गिरोह संचालित कर रहे हैं। गिरोह में और कितने सदस्य हैं? इसका पता लगाया जा रहा है। अब तक की छानबीन में मालूम हुआ कि अनीश ने कई लोगों के बैंक खातों का संचालन भी करता था।

    comedy show banner
    comedy show banner