Move to Jagran APP

मनीष कश्यप को प्रोडक्‍शन वारंट पर साथ ले जाएगी तमिलनाडु पुलिस, 31 मार्च तक मदुरई की अदालत में करना होगा पेश

Youtuber Manish Kashyap In Tamil Nadu Police Custody तमिलनाडु में बिहारी श्रम‍िकों से हिंसा को लेकर फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में मंगलवार को कोर्ट की अनुमति के बाद तमिलनाडु पुलिस मनीष को अपने साथ ले जाने की तैयारी में है।

By Kumar RajatEdited By: Prateek JainPublished: Tue, 28 Mar 2023 08:20 PM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2023 11:18 PM (IST)
मनीष कश्यप को प्रोडक्‍शन वारंट पर साथ ले जाएगी तमिलनाडु पुलिस, 31 मार्च तक मदुरई की अदालत में करना होगा पेश
मनीष कश्यप को साथ ले गई तमिलनाडु पुलिस।

पटना, राज्य ब्यूरो: तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले का झूठा वीडियो शेयर करने के आरोपित यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) से अब तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) सवाल-जवाब करेगी। मंगलवार को कोर्ट की अनुमति के बाद तमिलनाडु पुलिस मनीष को अपने साथ ले जाने की तैयारी में है।

loksabha election banner

सूत्रों के अनुसार, मनीष को बुधवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) ले जाया जाएगा। इसके पूर्व आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मनीष (Manish) से पांच दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

तमिलनाडु पुलिस ने रिमांड के लिए अदालत में दोबारा लगाई थी अर्जी

आर्थिक अपराध के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आदिदेव की अदालत ने मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के खिलाफ मंगलवार को प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) जारी किया।

इस मामले में तमिलनाडु की पुलिस ने अदालत में आवेदन देकर मनीष कश्यप को तमिलनाडु की अदालत में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट देने का अनुरोध किया था।

अदालत ने तमिलनाडु पुलिस को 31 मार्च तक मदुरई की अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। मदुरई कोर्ट में पेशी के बाद तमिलनाडु पुलिस 15 दिनों की रिमांड मांगेगी।

तमिलनाडु में दर्ज हैं एक दर्जन प्राथमिकी

बिहारियों पर हमले का फर्जी वीडियो जारी करने के मामले में तमिलनाडु में एक दर्जन प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें करीब छह कांडों में मनीष कश्यप को अभियुक्त बनाया गया है।

इस मामले में ईओयू ने भी तीन प्राथमिकी दर्ज की है, जिसको लेकर उससे पांच दिनों तक रिमांड पर पूछताछ भी की गई।

मनीष के सहयोगी को अबतक तलाश रही है ईओयू

पूछताछ के आधार पर ईओयू की टीम उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है। मनीष के सहयोगी और यूट्यूब संचालक मणि द्विवेदी के साथ वीडियो प्रसारित करने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह राजपूत की भी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

इसके अलावा ईओयू की तकनीकी टीम उसके यूट्यूब चैनल के कार्यालय में मिले डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच कर रही है। मनीष के करीबी गिरफ्तार नागेश सम्राट (Nagesh Samrat) की इंटरनेट मीडिया (Internet Media) प्रोफाइल भी खंगाली जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.