Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तमिलनाडु के लोग अच्छे और मिलनसार, घबराएं नहीं', दक्षिणी राज्य के गर्वनर ने बिहार के प्रवासियों से की अपील

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 02:34 PM (IST)

    बिहारी के लोगोंं पर हमले की खबरों की बीच तमिलनाडु के गवर्नर आर एन रवि ने हिंदी भाषी लोगों से न डरने की अपील की है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग अच्छे और मिलनसार हैं। राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    बिहारी प्रवासियों पर हमले की खबरों की बीच तमिलनाडु के गवर्नर की अपील

    पटना, पीटीआई। तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर चुन-चुन कर हमले की खबरों से पूरे राज्य में दहशत का माहौल है। तमिलनाडु में रह रहे बिहार के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सहमे हुए हैं। बिहार में भी उनके परिजनों को अपनों की चिंता सता रही है। इन सब के बीच तमिलनाडु के राज्यपाल ने बिहारी प्रवासियों से न डरने की अपील की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर हमले की अफवाहों के मद्देनजर रविवार को तमिलनाडु के राजभवन से इस संबंध में जानकारी दी गई और आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि राज्यपाल आर एन रवि ने उत्तर भारतीय श्रमिकों से घबराने एवं असुरक्षित महसूस न करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग बहुत अच्छे एवं मिलनसार हैं तथा राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।

    बता दें कि इससे पहले शनिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आश्वासन दिया था कि राज्य में सभी प्रवासी मजदूर सुरक्षित हैं। एमके स्टालिन ने चेतावनी दी कि जो कोई भी राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी की जाएगी।

    तमिलनाडु पहुंची बिहार की चार सदस्यीय टीम

    गौरतलब है कि तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले पर चिंता व्यक्त की थी और मुख्य सचिव और डीजीपी से श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया था। सीएम के आदेस पर शनिवार को बिहार की 4 सदस्यीय टीम चेन्नई पहुंची। चार सदस्यीय टीम में बालमुरुगन, सचिव ग्रामीण विकास विभाग बिहार, कन्नन, पुलिस महानिरीक्षक (CID), आलोक कुमार, बिहार श्रम आयुक्त, संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक (STF) शामिल हैं। बिहार राज्य ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आईएएस बालमुरुगन ने भी सहयोग के लिए तमिलनाडु सरकार का आभार व्यक्त किया।

    अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोगों पर प्राथमिकी

    तमिलनाडु पुलिस ने राज्य में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले की अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें सुप्रीम कोर्ट में वकील, भाजपा प्रवक्ता प्रशांत उमराव और दो पत्रकार शामिल हैं। भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ तूतीकोरिन और पत्रकार के खिलाफ तिरुपुर नॉर्थ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, मोहम्मद तनवीर और शुभम शुक्ला के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner