Patna News: पटना में निलंबित डीएफओ के पास करोड़ों के जमीन-फ्लैट, एसवीयू का छापा
निलंबित डीएफओ सुबोध कुमार गुप्ता पर आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने छापेमारी की। इस छापेमारी में डीएफओ और उनके परिजनों के नाम करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है, जिसमें पटना में कई मकान, फ्लैट और दुकानें, तथा राजगीर व वैशाली में भूखंड शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना पार्क डिविजन के निलंबित डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) सुबोध कुमार गुप्ता पर आय से अधिक संपत्ति मामले में मंगलवार को विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने छापेमारी की जो देर रात तक जारी रही। इस छापेमारी में डीएफओ व उनके परिजनों के नाम करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिली है। सिर्फ पटना में आधा दर्जन मकान, फ्लैट और दुकान के दस्तावेज मिले हैं।
इसके अलावा, राजगीर और वैशाली में भी प्लाट (भू-खंड) खरीद के साक्ष्य मिले हैं। सुबोध कुमार और उनकी पत्नी के बैंक खातों में 41 लाख रुपये पाए गए हैं।
एसवीयू अधिकारियों के अनुसार, सुबोध गुप्ता 1988 में बिहार सरकार की सेवा में आये थे। बीते 37 वर्षों की सेवा के दौरान उन्होंने नाजायज तरीके आय से अधिक कई गुणा अधिक चल-अचल संपत्ति अर्जित की है। भ्रष्टाचार के मामले को लेकर ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने उनको निलंबित कर रखा है।
वह बिना सूचना के मुख्यालय से बाहर थे। एसवीयू ने उनपर आय से 46 लाख 36 हजार रुपये से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू की, मगर इसमें कई नई संपत्तियों की जानकारी मिली है।
अब तक छापेमारी में सुबोध गुप्ता के नाम पर पूर्वी बोरिंग केनाल रोड में एक मकान सुबोध गुप्ता के नाम पर मिला है। उनकी पत्नी मीनू गुप्ता के नाम पर कृष्णा नगर हाउसिंग कालोनी में एक मकान, पूर्वी बोरिंग केनाल रोड में राजापुर पुल के पास राजकृष्णा अपार्टमेंट में एक फ्लैट और बेसमेंट में दुकान की जानकारी मिली है।
मीनू गुप्ता के नाम पर वैशाली के लालगंज और नालंदा के राजगीर में प्लाट भी है। वहीं पत्नी मीनू और बेटे स्वप्निल के नाम पर दानापुर मिथिला कालोनी के सिल्वर कोस्ट अपार्टमेंट में एक फ्लैट है। इसके अलावा बेटे स्वप्निल के नाम पर राजगीर में एक प्लाट है। बेटी के नाम पर दानापुर के उसरी बांध रोड स्थित एक्वा सिटी फेज वन में एक फ्लैट है।
प्राथमिकी में दर्ज आरोपों के अलावा भी पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड के अम्बा अपार्टमेंट में सुसज्जित सुविधाओं से लैस फ्लैट का पता चला है। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में गहने भी मिले हैं, जिनका मूल्यांकन किया जाना अभी बाकी है। एसवीयू के अनुसार, सुबोध कुमार गुप्ता ने अपनी सेवा अविध में नाजायज तरीके से चल-अचल संपत्ति अर्जित की है। प्रथमदृष्टया यह पता चलता है कि वह एक भ्रष्ट पदाधिकारी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।