सुशील मोदी ने ली चुटकी, कहा- राहुल गांधी ही होंगे PM पद के अघोषित उम्मीदवार, नीतीश कुमार का सपना टूटा
सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता का अमर्यादित भाषण और फ्लाइंग किस वाला आचरण अच्छा नहीं था ( नॉट इन गुड टेस्ट)। मोदी ने कहा कि जिस विपक्षी एकता का ढोल पीटा जा रहा है उसका पोल खुलने के डर से वे उन्होंने कहा कि सरकार के जवाब से निरुत्तर और हताश प्रस्तावक कांग्रेस सांसद ने बहस का जवाब देने के अपने अधिकार तक का उपयोग नहीं किया।
राज्य ब्यूरो, पटना: राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों की बंगलुरू बैठक से लेकर लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने तक के घटनाक्रम से साफ है कि विपक्ष की ओर से कांग्रेस के राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री-पद के अघोषित उम्मीदवार होंगे। इससे साफ है कि नीतीश कुमार का सपना टूट जाएगा।
मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष कोई राजनीतिक लाभ नहीं ले पाया। इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सभी मुद्दों पर करारा जवाब देकर 2024 के चुनाव का एजेंडा भी सेट कर दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का अमर्यादित भाषण और 'फ्लाइंग किस' वाला आचरण अच्छा नहीं था ( नॉट इन गुड टेस्ट)। मोदी ने कहा कि जिस विपक्षी एकता का ढोल पीटा जा रहा है, उसका पोल खुलने के डर से वे
प्रस्ताव पर बहस के बाद सदन में मत-विभाजन से भाग गए
उन्होंने कहा कि सरकार के जवाब से निरुत्तर और हताश प्रस्तावक कांग्रेस सांसद ने बहस का जवाब देने के अपने अधिकार तक का उपयोग नहीं किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।