Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार का लव-कुश वोट पर से खत्म हुआ एकाधिकार: सुशील मोदी, पिछड़ों के अपमाान पर बिहार सरकार को घेरा

    By Sunil RajEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 11:04 PM (IST)

    Bihar Politics बिहार के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सदस्य सुशील मोदी ने सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा का प्रदेश अध्‍यक्ष बनने पर बधाई दी है। साथ ...और पढ़ें

    Hero Image
    नीतीश कुमार का लव-कुश वोट पर से खत्म हुआ एकाधिकार: सुशील मोदी, पिछड़ों के अपमाान पर बिहार सरकार को घेरा

    पटना, राज्य ब्यूरो: पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जब राहुल गांधी और उनके समर्थक दल मोदी उपनाम मुद्दे पर पिछड़े समाज के करोड़ों लोगों का अपमान कर रहे हैं, तब भाजपा ने सम्राट चौधरी को बिहार की कमान सौंप कर पिछड़ों के प्रति आदर और विश्वास प्रकट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सम्राट चौधरी को बधाई दी और कहा कि उनके ऊर्जावान नेतृत्व में भाजपा 2024 के संसदीय चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत प्रचंड बहुमत प्राप्त करेगी।

    लोकसभा चुनाव से 10 महीने पहले पार्टी ने सौंपा है बड़ा दायि‍त्‍व

    मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव से मात्र 10 माह पहले सम्राट चौधरी को बड़ा दायित्व सौंपा है और भरोसा किया है कि वे कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी का जनाधार बढ़ाने में सफल होंगे।

    वर्ष 2022 में गोपालगंज और कुढनी के उपचुनाव में जदयू की हार ने उस लव-कुश वोट के भाजपा की ओर शिफ्ट होने की पुष्टि की, जिस पर नीतीश कुमार अपना एकाधिकार समझते थे।

    उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के अध्यक्ष बनने से भाजपा के पक्ष में पिछड़े समाज के जुड़ने की प्रक्रिया तेज होगी। इससे संगठन में नये उत्साह का संचार अनुभव किया जा रहा है।