Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushil Modi: सुशील मोदी बोले- जहरीली शराबकांड के पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएं नीतीश

    By Raman ShuklaEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 10:43 PM (IST)

    मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट में पीड़ितों को उत्पाद कानून की धारा- 42 के तहत मुआवजा देने की सिफारिश की गई है। 2016 में गोपालगंज ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sushil Modi: सुशील मोदी बोले- जहरीली शराबकांड के पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएं नीतीश

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मशरख जहरीली शराबकांड के पीड़ितों को मुआवजा देने पर सहमति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

    मोदी ने बुधवार को यहां कहा कि पिछले वर्ष दिसंबर की दुखद घटना पर मुख्यमंत्री ने जो पियेगा, सो मरेगा वाला कड़ा बयान देकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने से इनकार किया था, लेकिन बाद में विपक्ष के आग्रह पर उन्होंने इस मुद्दे पर सहमति बनाने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मशरख जहरीली शराब कांड पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट में भी पीड़ितों को उत्पाद कानून की धारा- 42 के तहत मुआवजा देने की सिफारिश की गई है।

    2016 में गोपालगंज के खजूरबन्नी में जहरीली शराब पीने से मरे 30 लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया था, जबकि मशरख की घटना में पीड़ितों को इससे वंचित रखा गया।

    उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मशरख में 77 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सरकार ने सिर्फ 42 लोगों के मरने की जानकारी दी।

    आयोग ने रिपोर्ट में कहा कि जहरीली शराब पीने से मरने वाले 77 लोगों में 57 अनुसूचित और पिछड़ी जातियों के थे। सात लोगों की नेत्र ज्योति चली गई।