Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील मोदी बोले, जातीय जनगणना पर सरकार गंभीर नहीं, सम्राट चौधरी ने तेजस्‍वी यादव को दी नसीहत

    By Jagran NewsEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 02:44 PM (IST)

    बिहार सरकार ने जातीय गणना अपने स्‍तर से कराने का फैसला लिया लेकिन छह महीने बाद भी इस दिशा में कोई काम नहीं हो रहा। यह आरोप भाजपा के राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी ने लगाया है। उन्‍होंने सरकार की नीति पर सवाल उठाए हैं।

    Hero Image
    प्रेसवार्ता करते नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी। जागरण

    पटना,  राज्य ब्यूरो। Bihar Politics: राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि पहली जून 2021 की सर्वदलीय बैठक के निर्णय और दो जून को कैबिनेट की मंजूरी के छह महीने बाद भी महागठबंधन सरकार जातीय जनगणना (Caste Based Survey) शुरू करने को लेकर गंभीर नहीं है। मोदी ने कहा कि जातीय जनगणना का काम दो चरणों में होना था, जबकि छह महीने बीतने के बाद अभी मकानों की गिनती और नम्बरिंग का पहला चरण भी शुरू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में जातीय और आर्थिक गणना शुरू होनी थी, लेकिन सरकार ने इस पूरे अभियान को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की नीयत पर सवाल उठना लाजिमी

    दो चरणों वाली जातीय जनगणना शुरू करने से पहले जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर अधिकारियों का जो प्रशिक्षण होना था, वह भी नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के आंकड़े दर्ज करने के लिए जब ऐप और पोर्टल तक अभी विकसित नहीं किये गए हैं, तब सरकार की नीयत पर सवाल उठेंगे ही। सरकार जातीय जनगणना कराने पर गंभीर नहीं है, इसलिए केवल तारीख पर तारीख दी जा रही है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के नाम पर और जातीय गणना को छह महीना टालने की तैयारी की जा रही है।

    तेजस्वी के द्वारा नियुक्ति घोटाला : सम्राट चौधरी

    विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने राज्य सरकार की पोल खोल की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नियुक्ति घोटाला कर रहे हैं। चौधरी ने कहा कि नीतीश और तेजस्वी की गठजोड़ ने जिस तरीके से नियुक्ति घोटाले को अंजाम दिया है वो बिहार के लिए अभिशाप है।चौधरी ने विधान परिषद के विस्तारित भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कई अहम बाते कही। कहा किनीतीश कुमार जब एनडीए के साथ थे तब हमने 3127 पंचायत सचिवों की मई में नियुक्ति की और जून में सभी चयनित कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई। अब तेजस्वी यादव ने अपना चेहरा चमकाने के लिए जबरन फिर से इन्हें नियुक्ति पत्र थमा दिया। तीन अगस्त 2022 को जब भाजपा सरकार में थी तब, 162 बीपीआरओ की नियुक्ति हुई, लेकिन फिर उन्हें भी सुपर सीएम तेजस्वी ने जबरन नियुक्ति पत्र देते हुए फोटो खिंचाने का काम किया है।

    जन्‍मदिन के दिन तो झूठ नहीं बोलें

    सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में एनडीए सरकार बनी तो जनता को एक लाख नियुक्ति की सौगात दी, 2 लाख शिक्षकों की बहाली की रूप रेखा को हमलोगों ने नियुक्ति की प्रकिया शुरू कर दी थी। लेकिन जब से चोर दरवाजे से सजायाफ्ता लालू के बेटे सरकार में आए तभी से घोटालों की शुरूआत हो गई।सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को जन्मदिन का बधाई देता हूं, लेकिन उनसे आग्रह है कि कम से कम जन्मदिन के दिन तो झूठ और फर्जीवाड़े नहीं करो।प्रेसवार्ता में विधान पार्षद अनिल शर्मा भी मौजूद थे। देवेश चंद्र ठाकुर व पूर्वे ने तेजस्वी को दी बधाईराज्य ब्यूरो, पटना : विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की जन्म तिथि पर बधाई दी है। उन्होंने तेजस्वी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।इसके साथ उप सभापति रामचंद्र पूर्वे ने भी तेजस्वी यादव को पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner