Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार को NDA में शाम‍िल करने के प्रस्‍ताव पर क्या बोले सुशील मोदी? रामदास अठावले के लिए कही यह बात

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 08:18 AM (IST)

    केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री रामदास अठावले के नीतीश कुमार को फि‍र से गठबंधन में शामिल करने के आमंंत्रण वाले बयान पर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। वहीं राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी ने इस पर स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि अगर वह ( नीतीश कुमार ) आना भी चाहें तो बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है।

    Hero Image
    नीतीश कुमार को रामदास अठावले के प्रस्‍ताव पर सुशील मोदी ने दी प्र‍ति‍क्रिया, बिहार CM के लिए कही यह बात

    पटना, एएनआई: केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री रामदास अठावले के नीतीश कुमार को फि‍र से गठबंधन में शामिल करने के आमंंत्रण वाले बयान पर बिहार की सियासत गरमाई हुई है।

    वहीं, राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी ने कहा कि अगर वह (नीतीश कुमार) आना भी चाहें तो बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है। रामदास अठावले न तो भाजपा के प्रवक्‍ता हैं और न ही और न ही एनडीए के प्रवक्ता। वे केवल एक पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री हैं। इसलिए यह उनकी निजी राय रही होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगे सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने जदयू के लिए अपने सभी दरवाजे बंद कर लिए हैं, वह एक बोझ बन गए हैं, अब तो यह भी संदेह है कि राजद उन्‍हें लंबे सहन कर पाएगा। अब नीतीश कुमार की वोट ट्रांसफर करने की क्षमता समाप्त हो गई है।

    पिछले विधानसभा चुनाव में यह देखा गया था कि अगर नरेंद्र मोदी नहीं आते, तो वह (नीतीश कुमार) 44 सीटें भी नहीं जीत पाते। राजनीति में आप महत्वपूर्ण हैं तभी हैं यदि आपके पास वोटों की ताकत है, नहीं तो आपका कोई महत्व नहीं है।