Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश के UP से चुनाव लड़ने पर सुशील मोदी का कटाक्ष, कहा- 'फूलपुर से लड़ें या नालंदा से, जमानत जब्त होना तय'

    By Raman ShuklaEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 11:20 PM (IST)

    सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार लोकसभा का चुनाव उत्तरप्रदेश के फूलपुर से लड़ें या गृह जिला नालंदा से उनकी जमानत जब्त होगी। उनका जनाधार खिसक चुका है। 2014 के संसदीय चुनाव में जदयू ने बिहार की 40 में सिर्फ दो सीटें जीती थी। इनमें नालंदा सीट पर वह मात्र आठ हजार वोटों के अंतर से विजयी हुई थी।

    Hero Image
    नीतीश कुमार के UP से चुनाव लड़ने पर सुशील मोदी का कटाक्ष। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना: उत्तर प्रदेश जेडीयू प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करने के बाद बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश जेडीयू प्रभारी द्वारा नीतीश को यूपी से चुनाव लड़ने के आमंत्रित करने पर राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार लोकसभा का चुनाव उत्तरप्रदेश के फूलपुर से लड़ें या गृह जिला नालंदा से, उनकी जमानत जब्त होगी। उनका जनाधार खिसक चुका है। 2014 के संसदीय चुनाव में जदयू ने बिहार की 40 में सिर्फ दो सीटें जीती थी। इनमें नालंदा सीट पर वह मात्र आठ हजार वोटों के अंतर से विजयी हुई थी।

    नीतीश को बिहार की जनता पर भरोसा नहीं

    उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता पर भरोसा नहीं रहा, इसलिए यूपी में उनके लिए कोई सुरक्षित सीट खोजी जा रही है। भाजपा चाहती है कि वे दोनों जगह चुनाव लड़ लें, ताकि खुद को लेकर उनके भ्रम दूर हो जाएं।

    उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार कहते हैं कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है, दूसरी तरफ समर्थकों से नारे लगवाते हैं "...देश का पीएम नीतीश कुमार जैसा हो"।

    पिछले चुनाव को दिलाया याद

    नीतीश कुमार पांच साल में न कभी फूलपुर गए, न उस क्षेत्र के लिए कुछ किया और न उनके पास वहां के लोगों के सामने रखने के लिए बिहार का कोई माडल है। फिर किस आधार पर वोट मांगेंगे? जदयू को यूपी विधानसभा के पिछले चुनाव में जीरो पर आउट होने की अपनी हैसियत जान लेनी चाहिए। जेडीयू यूपी में डेढ़ दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ी, जीतना तो दूर जमानत जब्त हो गई थी।

    यूपी में कौन सा मॉडल दिखाएंगे नीतीश कुमार: सम्राट चौधरी

    राज्य ब्यूरो, पटना: जदयू द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश (यूपी) से चुनाव लड़ने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि हम इसको मजाक के रूप में ले रहे हैं। नीतीश कुमार बिहार में चुनाव लड़ने लायक तो रहे नहीं, अब यूपी के फूलपुर भाग रहे हैं।

    यूपी जाकर नीतीश कुमार बिहार का कौन सा माडल दिखाएंग। अगर उनमें दम है तो बिहार के किसी सीट से चुनाव लड़ कर दिखा दे, भाजपा का एक कार्यकर्ता भी उनको हराने में सक्षम है। नीतीश कुमार देश की किसी भी सीट से चुनाव लड़े, जमानत जब्त होना तय है।

    कोर्ट मैनेज करने के सवाल पर बोले सम्राट

    मीडिया के एक सवाल पर सम्राट ने कहा कि जदयू वाले भाजपा पर कोर्ट को मैनेज करने का आरोप लगाते थे। ऐसे लोगों को तो जेल में डाल देना चाहिए। अगर कोर्ट को मैनेज किया जा सकता है, तो जाति आधारित गणना तो भाजपा के कारण से हो रही है। जाति आधारित गणना का निर्णय उस सरकार ने किया, जिसमें उप मुख्यमंत्री व मंत्री सहित भाजपा के 14 मंत्री थे। जाति आधारित गणना पर सहमति हम लोगों ने दिया और जो सरकार में भी नहीं था, वह वाहवाही लूट रहा है।