सुशील मोदी ने लालू यादव की दो नई संपत्तियों का किया खुलासा, राबड़ी के नाम 18 फ्लैट
भाजपा नेता सुशील मोदी ने लालू परिवार के दो नई संपत्तियों का खुलास करते हुए कहा कि राबड़ी देवी के नाम पर एक अपार्टमेंट में 18 फ्लैट आैर पार्किंग है।
पटना [जेएनएन]। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पटना शहर में अठारह हजार छह सौ बावन वर्ग फीट में बने कॉम्प्लेक्स में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 18 फ्लैट हैं। इनकी कीमत आज 20 करोड़ से अधिक है। जिस जमीन पर यह कॉम्प्लेक्स बना है उसे राबड़ी देवी ने लालू यादव के रेलमंत्री काल में लिखाया था। लालू यादव की मां मरछिया देवी के नाम पर यह काम्प्लेक्स है।
भाजपा नेता मोदी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में लालू परिवार द्वारा अवैध तरीके से करोड़ों की जमीन और संपत्ति जुटाने की कड़ी में आज एक नया खुलासा किया। उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी ने दानापुर के जलालपुर और शेखपुरा मौजा में दो जमीन तीन ऐसे लोगों से लिखवाई जिनके परिवार को रेलवे में नौकरी दी गई थी। इन दोनों जमीन पर फरवरी 2011 में श्रेया कंस्ट्रक्शन के अमरेंद्र कुमार सिन्हा से कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए एग्रीमेंट किया गया।
भाजपा नेता ने कहा कि इस एग्रीमेंट के मुताबिक 37 हजार 405 वर्ग फीट में 36 फ्लैट बनाए जाने थे। जिसमें दोनों की हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत थी। इस तरह राबड़ी देवी रेलवे में नौकरी देने की कीमत पर पार्किंग के साथ अठारह फ्लैट की मालकिन बन गईं।
मोदी ने कहा कि जमीन मालिक अरविंद यादव के परिवार को अवामी कोआपरेटिव बैंक के चेक से भुगतान दिखाया गया जिसका कभी भुगतान नहीं हुआ। अवामी कोआपरेटिव बैंक के अनवर अहमद चेयरमैन हैं जिन्हें लालू यादव ने एमएलसी बनाया और नोटबंदी के दौरान फर्जी बैंक खातों के आरोप में जिनके यहां सीबीआइ ने छापामारी कर करोड़ों रुपये जब्त किए थे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त दानापुर के सगुना मौजा में नया टोला के पास राजद की पूर्व सांसद कांति सिंह की पहले लीज पर और बाद में बेची दिखाई गई 62 डिसमिल जमीन पर पहले से ही 18 हजार वर्ग फीट में कामर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।