मिट्टी घोटाले से बेटे को बचाने के लिए आधी रात को CM से मिले लालू: सुशील मोदी
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार अपने मॉल की मिट्टी अपने ही विभाग को बेचकर लाखों की कमाई कर रहा है। आम के आम और गुठली के भी दाम निकाल रहा ह ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार अपने मॉल की मिट्टी को अपने ही विभाग को बेचकर लाखों का फायदा कमा रहे हैं। आम के आम और गुठली के भी दाम निकाल रहे हैं। यह एक बड़ा घोटाला है। जब इस घोटाले की खबर मीडिया में आ गई तो अपने बेटे को बचाने के लिए लालू यादव आधी रात को सीएम नीतीश से मिलने गये।
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने 2008 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद पर आरोप लगाया था कि रेलवे के रांची और पुरी के दो होटलों को होटल सुजाता के हर्ष कोचर को गलत तरीके से बेच दिया गया है। इन दो होटलों के बदले हर्ष कोचर ने पटना में दो एकड़ जमीन Delight Marketing Company PVT. LTD. एक ही दिन में दस निबंधन के द्वारा उपरोक्त जमीन ट्रांसफर कर दी थी।
उपरोक्त Delight Marketing Company PVT. LTD कम्पनी में तत्कालीन कम्पनी मामले के मंत्री और राजद के सांसद की पत्नी श्रीमती शरला गुप्ता की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बाद में Delight Marketing Company PVT. LTD तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव एवं चंदा यादव को 26 जून 2014 को निदेशक बना दिया गया।
पटना की इसी जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा है जिसका निर्माण राजद के सुरसंड के विधायक सैयद अबु दौजाना की कम्पनी Meridian Construction (India) LTD. कर रही है।
जिस निर्माणधीनShopping Mall का संबंध लालू प्रसाद के परिवार से है उसके दो Under Ground Floor की मिट्टी को संजय गाँधी जैविक उद्यान को 90 लाख में बेच दिया गया। संजय गाँधी जैविक उद्यान पर्यावरण एवं वन विभाग अन्तर्गत आता है जिसके मंत्री श्री लालू प्रसाद के बड़े पुत्र श्री तेज प्रताप हैं। इस मॉल की मिट्टी को बिकवाने के लिए सौन्दर्यीकरण के नाम पर अनावश्यक 90 लाख काEstimate पगडंडी बनाने के नाम पर किया गया।
बिना टेंडर के यह 90 लाख का काम रूपसपुर के विरेन्द्र यादव डै MS Enterprise को सौंप दिया गया।पिछले दो माह से रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक हाईवा चला कर मिट्टी की ढुलाई की जा रही है जबकि रात में वन्य प्राणियों के उद्यान में रात में कोई निर्माण कार्य या गतिविधि नहीं की जा सकती है।
प्रति हाईवा 4 हजार की दर से उद्यान की पार्किंग का ठेकेदार बंटी यादव इस राशि की वसूली करता है। 90 लाख का ये काम बिना टेंडर के केवल कोटेशन के आधार पर दे दिया गया है। लालू परिवार अपने मॉल की मिट्टी को अपने ही विभाग में बेच कर 90 लाख की कमाई कर चुका है। यानि ‘आम के आम और गुठलियों के दाम’।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी का पीएम मोदी पर तंज- अब बता दीजिए, युवाओं को कम मिलेगी नौकरी
सुशील मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कोई मंत्री अपनी जमीन की मिट्टी को अपने विभाग में खरीद सकता है? क्या बिना टेंडर के 90 लाख की वस्तु सरकारी विभाग में खरीदी जा सकती है? क्या वन्य प्राणी के परिसर में रात में निर्माण कार्य कराया जा सकता है? क्या यह सही नहीं है कि बिहार के सबसे बड़ी सापिंग मॉल का निर्माण राजद के विधायक की कम्पनी करा रही है? क्या उद्यान को 90 लाख की मिट्टी की आवश्यकता थी या केवल मॉल की मिट्टी को खरीदने के लिए जबर्दस्ती सौन्दर्यीकरण की योजना तैयार की गई?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पूरे मामले की जांच करवाकर आरोपियों को सजा देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: लालू ने जेठमलानी को कहा- क्या कमी है चाचा को, हमरा केस का तो पैसा नहीं लिया

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।