Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील मोदी ने Nitish Kumar को बताया 'फ्यूज्ड बल्ब', RJD सांसद बोले- ...तो प्रधानमंत्री मोदी मालिक हैं क्या?

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 03:07 PM (IST)

    नीतीश कुमार के वाराणसी दौरे को लेकर बिहार में सियासत तेज है। मनोज झा ने जहां PM Modi को निशाने पर लिया है वहीं सुशील मोदी ने बिहार CM को फ्यूज्ड बल्ब करार दिया। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार फ्यूज्ड बल्ब हैं जो टिमटिमा सकते हैं लेकिन पूरी रोशनी नहीं दे सकते। अगर अब इतना ही सोचा है तो मोदी जी के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें।

    Hero Image
    सुशील मोदी ने Nitish Kumar को बताया 'फ्यूज्ड बल्ब', RJD सांसद बोले- ...तो प्रधानमंत्री मोदी मालिक हैं क्या? (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को वाराणसी में रैली कर सकते हैं। उनके वाराणसी दौरे को लेकर अभी से सियासत तेज है। बीजेपी जहां इसे राजनीतिक स्टंट मान रही है, वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने पीएम मोदी पर ही निशाना साध दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अगर वाराणसी जा रहे हैं तो इसमें कौन-सा गुनाह हो गया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी मालिक हो गए हैं क्या..? जनप्रतिनिधि तो जनता का प्रतिनिधि होता है, अगली बार होंगे कि नहीं होंगे इसकी गारंटी नहीं है।"

    आरजेडी मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं। वाराणसी तो एक आम नागरिक भी जा सकता है। ये (पीएम मोदी) नए कोतवाल बन गए हैं क्या?

    'नीतीश कुमार फ्यूज्ड बल्ब हैं...'

    सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि नीतीश कुमार फ्यूज्ड बल्ब हैं, जो टिमटिमा सकते हैं, लेकिन पूरी रोशनी नहीं दे सकते। जो अपने राज्य में 44 सीटें ही जिता पाया... जो मध्य प्रदेश में सबसे खराब प्रदर्शन किए। इनके प्रत्याशियों को 100-200 वोट मिले। वो यूपी में जाकर अखिलेश यादव की बदौलत, कुर्मी का क्या वोट दिला पाएंगे। अगर अब इतना ही सोचा है तो मोदी जी के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें।

    'नीतीश कुमार लंबी-लंबी बात करते हैं'

    सुशील मोदी ने आगे कहा, "नीतीश कुमार केवल मीडिया में बने रहने के लिए लंबी-लंबी बात करते हैं। खुद बोलते हैं, मैं प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं और अपने ही लोगों से बुलवाते हैं कि वो ही सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। अब देखिए 18 या 19 को इंडी गठबंधन की जो बैठक होने वाली है, उसमें ये लोग काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें संयोजक बनाया जाए। अगर मान लीजिए संयोजक घोषित कर भी दें, तो भी कुछ बदलने वाला नहीं।"

    ये भी पढ़ें- JDU ने उठाई 'भाजपा के संस्कारों' पर उंगली! कहा- सत्ता में बैठे लोग ही कर रहे घिनौने काम, दुष्कर्म के मामले में दोषी MLA का मामला

    ये भी पढ़ें- BJP के सम्राट ने MP के नए मुखिया मोहन यादव को बताया 'गुमनाम विधायक', कहा- यह भाजपा में ही संभव है कि...