सुशील मोदी ने Nitish Kumar को बताया 'फ्यूज्ड बल्ब', RJD सांसद बोले- ...तो प्रधानमंत्री मोदी मालिक हैं क्या?
नीतीश कुमार के वाराणसी दौरे को लेकर बिहार में सियासत तेज है। मनोज झा ने जहां PM Modi को निशाने पर लिया है वहीं सुशील मोदी ने बिहार CM को फ्यूज्ड बल्ब करार दिया। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार फ्यूज्ड बल्ब हैं जो टिमटिमा सकते हैं लेकिन पूरी रोशनी नहीं दे सकते। अगर अब इतना ही सोचा है तो मोदी जी के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें।

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को वाराणसी में रैली कर सकते हैं। उनके वाराणसी दौरे को लेकर अभी से सियासत तेज है। बीजेपी जहां इसे राजनीतिक स्टंट मान रही है, वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने पीएम मोदी पर ही निशाना साध दिया है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अगर वाराणसी जा रहे हैं तो इसमें कौन-सा गुनाह हो गया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी मालिक हो गए हैं क्या..? जनप्रतिनिधि तो जनता का प्रतिनिधि होता है, अगली बार होंगे कि नहीं होंगे इसकी गारंटी नहीं है।"
आरजेडी मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं। वाराणसी तो एक आम नागरिक भी जा सकता है। ये (पीएम मोदी) नए कोतवाल बन गए हैं क्या?
'नीतीश कुमार फ्यूज्ड बल्ब हैं...'
सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि नीतीश कुमार फ्यूज्ड बल्ब हैं, जो टिमटिमा सकते हैं, लेकिन पूरी रोशनी नहीं दे सकते। जो अपने राज्य में 44 सीटें ही जिता पाया... जो मध्य प्रदेश में सबसे खराब प्रदर्शन किए। इनके प्रत्याशियों को 100-200 वोट मिले। वो यूपी में जाकर अखिलेश यादव की बदौलत, कुर्मी का क्या वोट दिला पाएंगे। अगर अब इतना ही सोचा है तो मोदी जी के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें।
'नीतीश कुमार लंबी-लंबी बात करते हैं'
सुशील मोदी ने आगे कहा, "नीतीश कुमार केवल मीडिया में बने रहने के लिए लंबी-लंबी बात करते हैं। खुद बोलते हैं, मैं प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं और अपने ही लोगों से बुलवाते हैं कि वो ही सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। अब देखिए 18 या 19 को इंडी गठबंधन की जो बैठक होने वाली है, उसमें ये लोग काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें संयोजक बनाया जाए। अगर मान लीजिए संयोजक घोषित कर भी दें, तो भी कुछ बदलने वाला नहीं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।