राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के वित्त मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि भाजपा के नेता राज्य में जिस योगी मॉडल को लागू करने की घोषणा कर रहे हैं, उस मॉडल में पुलिस अभिरक्षा, जेल और न्यायालय परिसर में हत्याएं हो रही हैं।
उन्होंने शनिवार को कहा कि जब अपराधी उत्तर प्रदेश पुलिस की सारी व्यवस्था एवं चौकसी को ध्वस्त करते हुए हत्याएं करते हैं, तो उसे सरकार की उपलब्धि के रूप में प्रचारित करना ही योगी मॉडल की विशेषता है।
चौधरी ने कहा कि दूसरी तरफ, केंद्र सरकार ही देश के सभी जिलों के ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता का सर्वेक्षण कराती है तो श्रेष्ठ पांच जिलों में चार जिले बिहार के होते हैं।
जीविका समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की बात आती है तो बिहार के नीतीश मॉडल को केंद्र सरकार उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करती है।
हर गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुंचाने के मामले में केंद्र सरकार भी नीतीश मॉडल का अनुसरण करती है। नीतीश मॉडल की विशिष्टता के कारण ही 2020 में कम सीटें आने के बावजूद भाजपा के आलाकमान ने दबाव देकर नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाया।
परंतु, बिहार भाजपा के नेताओं को नीतीश कुमार के अंध विरोध में ये सारी चीजें नजर ही नहीं आतीं। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश मॉडल ही चला है और वही चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।