Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमित का हरफनमौला प्रदर्शन, सत्या की 38 गेंदों पर 87 रनों की आतिशी पारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 07:57 PM (IST)

    जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में कदमकुआ ईस्ट एंड वेस्ट और ब्लू स्टार का विजयी अभियान जारी।

    Hero Image
    सुमित का हरफनमौला प्रदर्शन, सत्या की 38 गेंदों पर 87 रनों की आतिशी पारी

    जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में कदमकुआ, ईस्ट एंड वेस्ट और ब्लू स्टार का विजयी अभियान जारी

    जासं, पटना : पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को ब्लू स्टार ने 61 रन से, ईस्ट एंड वेस्ट क्रिकेट क्लब ने 5 रन से और कदमकुआ सीसी ने 278 रन से जीत दर्ज की। खेमनीचक मैदान पर ब्लू स्टार के सुमित कुमार (14 रन, 3/29), वेटनरी कालेज ग्राउंड पर कदमकुआं के सत्या (38 गेंद पर 87 रन), गर्दनीबाग ग्राउंड पर ईस्ट एंड वेस्ट के अजहर आलम (3/46) को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कदमकुआ सीसी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सात विकेट खोकर 346 रन बनाए। जवाब में मालसलामी की पूरी टीम 17.4 ओवर में 68 रन पर सिमट गई। दूसरे मैच में टास जीतकर ईस्ट एंड वेस्ट ने 30 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में एलायंस सीसी की टीम 26.2 ओवर में 154 रन पर आलआउट हो गई। दिन आखिरी मैच में ब्लू स्टार ने 28.2 ओवर में 209 रन बनाए। इसके जवाब में वाइयूसीसी की पूरी टीम 26.5 ओवर में 148 रन ही बना सकी।

    संक्षिप्त स्कोर : कदमकुआ : 346/7, 30 ओवर, सत्या 87, आशीष नंदन 52, प्रिंस 51, सूरज 4/42, मालसलामी : 17.4 ओवर में 68 रन, संजीव 14, हर्ष राज 4/18, ईस्ट एंड वेस्ट : 159/7, 30 ओवर, शहबाज 57 नाबाद, अंशु 39, अंबुज 2/18, राज 2/17, एलायंस : 26.2 ओवर में 154 रन, प्रिंस 41, आदित्य 28, राज 32, अजहर आलम 3/46, आदित्य 2/24, शुभम पाडे 2/5, ब्लू स्टार : 28.2 ओवर में 209 रन, संदीप 44, विशाल 35, रौशन 30, महेश 4/16, प्राकुर 2/68, वाइयूसीसी : 26.5 ओवर में 148 रन, सुमित 42, मणि 21, भवेश 3/25, सुमित 3/29, रोहित कौर 2/24। कल के मुकाबले : ईगल-बीनू माकंड, खेमनीचक, अनिसाबाद-पीरमुहानी, वेटनरी, वाइबीसीसी-सिटीजन, पटना हाईस्कूल।

    comedy show banner
    comedy show banner