Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: क्या बिहार सरकार कर रही करोड़ों का घोटाला? RJD सांसद सुधाकर सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Sat, 17 May 2025 07:44 PM (IST)

    राजद सांसद सुधाकर सिंह ने ग्रामीण सड़कों के रखरखाव में करोड़ों की लूट का आरोप लगाया है। उन्होंने निविदाओं में धांधली की बात कही और चुनावी वर्ष में विभागीय बजट को कई गुना बढ़ाने पर सवाल उठाए। सुधाकर का आरोप है कि लगभग दस हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है जिसमें अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत है। उन्होंने इस मामले में कुछ सबूत भी पेश किए हैं।

    Hero Image
    RJD सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार पर लगाए गंभीर आरोप। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजद सांसद सुधाकर सिंह ने ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के बहाने करोड़ों की लूट और निविदा में धांधली का आरोप लगाया है।

    शनिवार को प्रेस-वार्ता कर उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में विभागीय बजट को तिगुना-चौगुना बढ़ा दिया गया। ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है।

    ये परियोजनाएं संगठित भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहीं। लगभग 10 हजार करोड़ की लूट है। अभियंताओं और अधिकारियों की साठगांठ से मात्र बड़े ठेकेदारों को ही काम मिल रहा। छोटे ठेकेदारों को जान-बूझकर निविदा से बाहर कर दिया जा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े ठेकेदारों के नाम पर फर्जी दस्तावेज तक तैयार कर उन्हें निविदा प्रक्रिया में सम्मिलित कराया जा रहा है। मिलीभगत नहीं करने वाली एजेंसियों को काम का अवसर नहीं मिलता।

    विभाग के शीर्ष अधिकारी को व्यक्तिगत और व्हाट्सएप से इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई। उन्होंने कुछ साक्ष्य और दस्तावेज भी सार्वजनिक किए।

    ऐसा ही एक साक्ष्य कैमूर जिला में काम पाने वाले एक ठेकेदार से जुड़ा है। उसने अपना सिविल कंस्ट्रक्शन टर्नओवर वित्तीय वर्ष 2021-22 में 16,22,91,048.00 तथा 2022-23 में 55,65,12,421.00 रुपये का दिखाया है। उसके जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार वास्तविक टर्नओवर क्रमश: 66,76,376.00 और 54,58,141.00 रुपये ही रहा है।