Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब बेचने का ऐसा प्रचार देखा है क्‍या? शराब बंदी वाले बिहार में पुलिस भी बस देखती ही रह गई

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 01:52 PM (IST)

    बिहार में शराबबंदी है। शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस और उत्‍पाद विभाग हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस बीच सिवान जिले से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर चौंकना लाजिमी है।

    Hero Image
    सिवान के वायरल वीडियो का स्‍क्रीन शॉट।

    आंदर (सिवान), संवाद सूत्र। शराबबंदी वाले बिहार में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। हैरान इसलिए कि वी‍डियो में पुलिसवाले भी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करते। वायरल वीडियो सिवान के जीरादेई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक बाइक पर बलिया से दरौली दारू सप्‍लाई, थोक एवं खुदरा विक्रेता का बोर्ड लगाकर घूमता दिख रहा है। हद तो यह कि वह पुलिसवालों के पास से गुजरता है। लोग उसका वीडियो बनाते रहते हैं, लेकिन युवक बेखौफ मुस्‍कुराते हुए बाइक से जाता रहता है। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हां, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी जरूर हो रही है। बहरहाल, एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महावीरी मेले के दौरान का वीडियो

    वायरल वीडियो दो-तीन महीने पहले महावीरी मेले के दौरान का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी सत्‍यता की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता। मैरवा एवं जीरादेई महावीरी मेला में एक युवक अपनी बाइक पर एक काले रंग की नाव लगाकर और उसपर शराब बिक्री वाली बात लिखकर महावीरी मेला में खुलेआम पुलिस के सामने से गुजरता है। वी‍डियो में दिख रहा है कि अजीबोगरीब डिजाइन वाली बाइक से युवक गुजर रहा है। काले रंग की डिजाइन वाली नाव को ऐसे लगाया गया था कि बाइक नजर नहीं रही थी। केवल उसका पहिया दिख रहा था। सड़क के दोनों ओर खड़े लोग कौतूहलवश उसका वी‍डियो बनाने लगते हैं।

    बाइक पर लिखा था- दारू सप्‍लाई

    जैसे ही नाव रूपी बाइक करीब आती है, उसके दोनों ओर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखी बातें लोगों को हैरान कर देती है। बाइक पर बनी नाव के दोनों ओर लिखा था, बलिया से दरौली। नीचे लिखा था दारू सप्‍लाई। और फिर थोक एवं खुदरा बिक्रेता। उसपर शराब की बोतल की तस्‍वीर भी बनी थी। पास में खड़े पु‍लिसवाले भी इसे देखते हैं ले‍किन कोई कार्रवाई नहीं करते। युवक मुस्‍कुराते हुए आगे बढ़ जाता है।    

    एसपी ने दिया है जांच का आदेश

    पुलिस को चुनौती देते इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस के सामने ऐसा हाेने को लोग दुस्‍साहस बता रहे हैं। उनका कहना है कि इस मामले में जल्‍द कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि, अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं है। बहरहाल, सिवान एसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया है।