Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर से नीट के 23 लाख छात्रों के बीच सफलता आसान नहीं, पटना के शिक्षक ने बताए कामयाबी के मंत्र

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 12:56 PM (IST)

    इस बार की नीट यूजी में बड़ी संख्या में पुराने जक्कनपुर पटना के निवासी वरीय शिक्षक आशुतोष रंजन के पढ़ाए छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। आशुतोष ने इन सफल छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि इस परीक्षा में सफल होना आसान नहीं है। देशभर से करीब 23 लाख छात्र नीट यूजी में शामिल होते हैं।

    Hero Image
    छात्र और छात्राओं के साथ शिक्षक आशुतोष रंजन। सौः स्वयं।

    जागरण संवाददाता, पटना। पुराने जक्कनपुर पटना के निवासी वरीय शिक्षक आशुतोष रंजन ने नीट यूजी 2025 में सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी हैं। आशुतोष ने बताया कि इस बार की नीट यूजी में बड़ी संख्या में उनके पढ़ाए छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। इनमें स्पर्श सिडाना, अर्जित अयन, अर्मान अहमद, त्रतिक दुबे, साक्षी जायसवाल, ध्रुव जिंदल, रागिनी राज, सौरव कुमार, रहमत सूफिया, वर्णिका सिंह, हरहम सिद्दीकी, उत्सवी सिन्हा आदि शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशुतोष ने इन सफल छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि इस परीक्षा में सफल होना आसान नहीं है। देशभर से करीब 23 लाख छात्र नीट यूजी में शामिल होते हैं। बता दें कि आशुतोष रंजन बीआईटी मेसरा, रांची से फिजिक्स में एमटेक हैं। वे एक संस्थान में नीट के प्रतियोगी छात्रों को फिजिक्स पढ़ाते हैं।

    कार्ययोजना बनाकर करें अध्ययन

    कई सफल छात्रों ने उनकी मेहनत और हमेशा मदद करने की भावना की सराहना करते हुए अपनी सफलता में उनके योगदान को याद किया। आशुतोष ने छात्र-छात्राओं से कहा कि किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी एक दिन में नहीं होती। पहले से कार्ययोजना बनाकर पढ़ें। अध्ययन के लिए हर दिन अलग से समय तय करें। अगर शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करेंगे, तो सफलता जरूर मिलेगी।