बच्चों पर होगा डिजिटल लर्निंग के प्रभाव का अध्ययन, पटना, बांका, पूर्वी चंपारण के माडल विद्यालय भी हुए चयनित
Bihar Samachar नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर डिजिटल लर्निंग के प्रभाव का अध्ययन कराया जाएगा। इस अध्ययन के लिए प्रत्येक जिले के दस-दस माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना : राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर डिजिटल लर्निंग के प्रभाव का अध्ययन कराया जाएगा। इस अध्ययन के लिए प्रत्येक जिले के दस-दस माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया गया है। इसमें पटना, बांका और पूर्वी चंपारण के माडल विद्यालय भी सम्मिलित किए गए हैं।
यूनिसेफ की मदद से होगा विशेष अध्ययन
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यूनिसेफ की मदद से छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर डिजिटल लर्निंग के प्रभाव के आकलन हेतु नई दिल्ली के सेंटर फार मीडिया स्टडीज (सीएमएस) के माध्यम से अध्ययन किया जाएगा। इस अध्ययन के माध्यम से छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर डिजिटल लर्निंग के प्रभावों को समझ कर शिक्षण प्रक्रिया में सुधार पर कार्यनीति बनाई जाएगी।
डीईओ-डीपीओ का निर्देश
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ ने चयनित विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करा दी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक चयनित विद्यालय से चार-चार महिला और चार-चार पुरुष शिक्षक तथा 50-50 विद्यार्थियों का विवरण उपलब्ध कराएं। इस अध्ययन में माध्यमिक एवं उ'च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों से दूरभाष या आनलाइन माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी सेंटर फार मीडिया स्टडीज द्वारा प्राप्त किया जाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।