Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों पर होगा डिजिटल लर्निंग के प्रभाव का अध्ययन, पटना, बांका, पूर्वी चंपारण के माडल विद्यालय भी हुए चयनित

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 06:04 PM (IST)

    Bihar Samachar नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर डिजिटल लर्निंग के प्रभाव का अध्ययन कराया जाएगा। इस अध्ययन के लिए प्रत्येक जिले के दस-दस माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया गया है।

    Hero Image
    बच्चों पर डिजिटल लर्निंग के प्रभाव का अध्ययन किया जाएगा। सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना : राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर डिजिटल लर्निंग के प्रभाव का अध्ययन कराया जाएगा। इस अध्ययन के लिए प्रत्येक जिले के दस-दस माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया गया है। इसमें पटना, बांका और पूर्वी चंपारण के माडल विद्यालय भी सम्मिलित किए गए हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिसेफ की मदद से होगा विशेष अध्ययन

    बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यूनिसेफ की मदद से छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर डिजिटल लर्निंग के प्रभाव के आकलन हेतु नई दिल्ली के सेंटर फार मीडिया स्टडीज (सीएमएस) के माध्यम से अध्ययन किया जाएगा। इस अध्ययन के माध्यम से छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर डिजिटल लर्निंग के प्रभावों को समझ कर शिक्षण प्रक्रिया में सुधार पर कार्यनीति बनाई जाएगी। 

    डीईओ-डीपीओ का निर्देश

    बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ ने चयनित विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करा दी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक चयनित विद्यालय से चार-चार महिला और चार-चार पुरुष शिक्षक तथा 50-50 विद्यार्थियों का विवरण उपलब्ध कराएं। इस अध्ययन में माध्यमिक एवं उ'च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों से दूरभाष या आनलाइन माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी सेंटर फार मीडिया स्टडीज द्वारा प्राप्त किया जाना है।