Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइटी टेक्नो फेस्ट में छात्रों ने प्रतिभा दिखाकर लूटी वाहवाही

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jan 2020 11:28 PM (IST)

    एनआइटी पटना की ओर से टेक्नो कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन

    एनआइटी टेक्नो फेस्ट में छात्रों ने प्रतिभा दिखाकर लूटी वाहवाही

    पटना। एनआइटी पटना की ओर से टेक्नो कल्चरल फेस्टिवल के तहत कॉलेज परिसर में बुधवार को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नेशनल डिजाइन स्कूल के साथ मिलकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता। जज की भूमिका में नेशनल डिजाइन स्कूल के पल्लव और सुजीत मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता में पहले स्थान पर एनआइटी के शशांक और दिव्य प्रकाश रहे। वही दूसरे स्थान पर संस्थान के आर्यन और सेजल बंसल रहे एवं तीसरे स्थान पर प्रत्युष और शिव सागर का नाम रहा। तकनीकी इवेंट में यांत्रिकी के तहत ट्रिविया द मोटो का आयोजन किया गया। इसमें पहले राउंड में 150 छात्रों ने कम्प्यूटर आधारित टेस्ट में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पहले स्थान पर एनआइटी पटना के मनीष, तुषार और आर्यन रहे, वही दूसरे स्थान पर आर्यन, असीमानंद और श्रेया एवं तीसरे स्थान पर आदित्य, उत्सव और रघुवेंद्र रहे। तकनीकी इवेंट में कंक्रीट के अंतर्गत नोवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कुल 22 छात्रों ने अपने रचनात्मक विचार बयां किए। कार्यक्रम के समन्वयक सूरज मिश्रा ने कहा कि प्रतिभागियों ने समाज में हो रही समस्याओं और उसके समाधान को सभी के सामने पेश किया। इसमें प्रथम स्थान पर प्रथम वर्ष के छात्र शिव कुमार रहे। कुमार ने औरेरा बोरियालिय से ऊर्जा स्टोर करना और उससे बिजली बनाने का नया तरीका लोगों को समझाया। वही दूसरे स्थान पर देवांश और अनुज तथा तीसरे स्थान पर उत्कर्ष और दीपक गौतम रहे।

    नृत्य की उम्दा प्रस्तुति से मोहा मन

    सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान इंग्लिश डिबेट के मौके पर मानवी झा, बीआईटी पटना के मोहम्मद अनस बिन खुर्शीद और तीसरे स्थान पर एनआइटी पटना के चिनमयी रहीं। वही हिदी डिबेट के मौके पर ईरान और अमेरिका के तनाव पर छात्रों ने अपनी बात रखी। जिसमें संस्थान के अक्षय, ज्ञान प्रताप सिंह, अमीश प्रियदर्शी रहे। टेल ए टेल कार्यक्रम के दौरान संस्थान के देवांश, श्रेयासि, सेजल, सृजन, अनुष्का, प्रिंस, अकांश, हर्ष ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक प्रोग्राम के दौरान प्रतिभागियों ने उम्दा नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसमें संस्थान के खुशी, शुभरांशु, नरेंद्र, मोनिका की जोड़ी रही। आयाम की ओर से मेन डिजाइन का आयोजन किया गया जिसमें साइट संबंधित डिजाइन तैयार कर अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संस्थान के फिरदौस, अर्चना, अभिषेक पहले स्थान पर वही दूसरे स्थान पर संस्था के शहबाज रजा, सनोबर और शहबाज अहमद रहे।

    गायन प्रतियोगिता में अव्वल रहे नृत्य कला मंदिर के प्रतिभागी

    आयोजन के दौरान रागा की ओर से सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सात टीमों का चयन हुआ। विजेता के रूप में भारतीय नृत्य कला मंदिर के सुभम, सुमित रहे। वही उपविजेता के रूप में एनआईटी के शिवांग और अभिषेक रहे। वही पोएजिया के आयोजन के दौरान जज के रूप में एनआइटी के प्रो. डॉ धीरेंद्र कुमार धीर एवं इर्शाद के संचालक दीप प्रकाश गुप्ता मौजूद थे। जिसमें पहले स्थान पर एनआइटी पटना के अमन चतुर्वेदी, दूसरे स्थान पर आयुषी, श्रेयांशी एवं तीसरे स्थान पर बख्तियारपुर इंजीनियरिग कॉलेज के सुशांत शेखर और सारस पाठक विजयी रहे।

    नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से मोहा सभी का मन

    प्रतिभागियों ने 'दर्पण' नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। एनआइटी पटना की टीम यवनिका पहले स्थान एवं दूसरे स्थान पर बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम रही। तीसरे स्थान पर एनआइटी पटना की टीम रही। अवलोकन के तहत ओ ब्रेन कार्यक्रम के समन्वयक सत्यम और प्रभास ने कहा कि पहले राउंड में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट हुआ था, जिसमें 120 छात्रों ने हिस्सा लिया। इसके बाद 35 छात्रों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। इसमें पहले स्थान पर एनआइटी पटना के प्रत्युष कुमार, शाश्वत अवस्थी, दिव्या रहे। मौके पर टेक्नो कल्चरल फेस्टिवल के छात्र समन्वयक तृप्ति मुले, मीडिया समन्वयक निरंजन, राहुल, सुधांशु आदि मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner