Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए लुटेरे बने 10वीं के छात्र, हुआ ये हाल

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 31 May 2018 11:56 PM (IST)

    गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए 10वीं के छात्र लुटेरे बन गए। पूछताछ में बताया कि दोनों की गर्लफ्रेंड है। जो इनके साथ महंगे रेस्टोरेंट में जाती थी। महंगे गिफ्ट मांगती है।

    गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए लुटेरे बने 10वीं के छात्र, हुआ ये हाल

    पटना [जेएनएन]। गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देने और एक बदमाश से दोस्ती निभाने के चक्कर में 10वीं के दो छात्र लुटेरे बन गए। उन्होंने खुशरूपुर से पटना की ओर आ रहे एक युवक से फोरलेन पर मोबाइल और बाइक लूटने का प्रयास किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीन बदमाशों में दो केंद्रीय विद्यालय बरौनी में दसवीं के छात्र हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडि़त के शोर मचाने पर पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा

    एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सोमवार को बाइक सवार प्रशांत कुमार घर से खुशरूपुर से पटना की ओर फोरलेन से आ रहे थे। जैसे ही वह शेख मोहम्मदपुर के पास पहुंचे, काली बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके पीछे पड़ गए। प्रशांत को संदेह हुआ तो बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इसी बीच बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए उन्हें  धक्का देकर गिरा दिया। वे कुछ समझते इसके पहले ही बदमाशों ने मोबाइल व बाइक लूट ली। इस पर प्रशांत ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों बदमाश लूट की बाइक छोड़कर भागने लगे। प्रशांत भागकर खुशरूपुर थाने पहुंचे। थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काले रंग की बाइक से भाग रहे तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

    तीनों की पहचान संदेश उर्फ भोलू निवासी बेगूसराय जिले के फुलवरिया, गर्दनीबाग निवासी अश्वनी कुमार और तीसरे बदमाश की पहचान रॉबिन सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, शराब, बाइक और लूट का मोबाइल बरामद किया है। 

    घर से पैसे नहीं मिलने पर बनाई लूट की योजना

    पूछताछ में तीनों बदमाशों ने जुर्म कबूल कर लिया है। रॉबिन सिंह और अश्वनी कुमार ने बताया कि दोनों केंद्रीय विद्यालय बरौनी में दसवीं के छात्र हैं। दोनों की गर्लफ्रेंड है। जो इनके साथ महंगे रेस्टोरेंट में जाती थी। दोनों की गर्लफ्रेंड लगातार इनसे मल्टीमीडिया हैंडसेट की डिमांड कर रही थीं, लेकिन घर से दोनों को सिर्फ पढ़ाई के नाम पर पैसे मिलते थे।

    उनके पास पैसे नहीं थे लेकिन प्रेमिका की मांग पूरी करनी थी। दोनों का एक आपराधिक प्रवृत्ति का मित्र है संदेश उर्फ भोलू। भोलू जेल भी जा चुका है और उसके खिलाफ बेगूसराय के फुलवरिया और कंकड़बाग में केस दर्ज हैं। गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए तीनों ने लूट की योजना बना डाली।