Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिक्रम में ट्रक की चपेट में आया छात्र, दर्दनाक मौत, आक्रोश में सड़क जाम

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:19 PM (IST)

    अविनाश बिक्रम से किसी कोचिंग संस्थान से पढ़कर घर के लिए साइकिल से निकला था। इसी दौरान एचडीएफसी बैंक के सामने एक ट्रक के चपेट में आ गया और पिछले तैयार में फंस कर बुरी तरह कुचल गया। दुर्घटना के होते ही आस पास के लोग जुट गए। ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया।

    Hero Image
    बिक्रम में सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत के बाद फूटा आक्रोश

    संवाद सूत्र,बिक्रम(पटना)। एनएच 2 पर स्थानीय मुख्य बाजार से गुजर रही एक ट्रक ने गुरुवार की सुबह 8 बजे के करीब एक छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर पंचायत क्षेत्र के मसौढा तेलपा निवासी चंदन माझी के पुत्र अविनाश कुमार (13 वर्ष) के रूप में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अविनाश बिक्रम से किसी कोचिंग संस्थान से पढ़कर घर के लिए साइकिल से निकला था। इसी दौरान एचडीएफसी बैंक के सामने एक ट्रक के चपेट में आ गया और पिछले तैयार में फंस कर बुरी तरह कुचल गया। दुर्घटना के होते ही आस पास के लोग जुट गए। ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया।

     पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे के बैग को तलाशा जिससे उसके नाम और गांव का पता चला। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार और गांव के लोग काफी आक्रोशित हो गए और घटनास्थल पर पहुंचकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क के किनारे हो रहे नाला निर्माण में लगे मिक्सर मशीन आधी सड़क को अतिक्रमण कर रखा है संकीर्ण जगह होने के कारण ऐसी घटना हुई है। वहीं स्थानीय नागरिकों ने बताया कि एनएच 139 का बाईपास बनजाने के बाद बाजार से भारी वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध था जबकि एक महीने से बाजार से भारी वाहन गुजर रहे हैं। घंटों सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है, वाहनों के हॉर्न की लगातार आवाज से लोग परेशान हैं, दुर्घटनाएं हो रही है, स्कूली बच्चे असुरक्षित हैं लेकिन अभी तक  भारी वाहनों के आवागमन पर प्रशासन ने प्रतिबंध नहीं लगाया है।

    घटनास्थल पर उपस्थित अंचल निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद, थानाध्यक्ष विनोद कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने भीड़ को समझा बुझाकर कर काफी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया और दो घंटे के बाद जाम हटा। उपस्थित नागरिकों ने मृतक के पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता करने की मांग की है।