Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar crime: भाई-बहन का रिश्ता तार-तार! ड्रग्स देकर सौतेला भाई जबरन करता था नाबालिग से दुष्कर्म, मामला दर्ज

    By Naki Imam(Phulwari)Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 12:09 PM (IST)

    बिहार से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां भाई-बहन का रिश्ता तार-तार हुआ है। बताया जा रहा है कि पटना में एक सौतेला भाई ड्रग्स देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करता था। वहीं विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की भी धमकी देता था। पुलिस ने अब इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण

    संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ (पटना): एक सौतेला भाई अपनी नाबालिग बहन को ड्रग्स देकर दुष्कर्म किया करता था। विरोध करने पर वह उसका वीडियो प्रसारित करने की धमकी भी देता था। नाबालिग ने जब इसकी शिकायत सौतेली मां से की तो डांट-डपट कर उसे शांत करा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां और भाई पर पिता की हत्या का आरोप

    पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सौतेले भाई और उसकी मां ने मिलकर पिताजी की हत्या कर दी थी। किशोरी के बयान पर फुलवारीशरीफ थाने में सौतेले भाई और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता भूषण पांडेय का बहादुरपुर निवासी संजू देवी से अवैध संबंध था। अवैध संबंध के कारण उसके पिता, संजू देवी और पुत्र अभिषेक को अपने घर में साथ रखते थे। पिता लुधियाना में अपना मकान बनाने के लिए चले गए और पीड़िता को इन दोनों के साथ छोड़ दिया था।

    ड्रग्स से हुई मानसिक स्थिति खराब

    पीड़िता ने आगे कहा कि अभिषेक नशे का आदी है और वह उसे जबरन ब्राउन शुगर देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। विरोध करने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी भी देता था। लगातार ड्रग्स सेवन के कारण पीड़िता की मानसिक स्थिति खराब हो गई।

    यह भी पढ़ें- हर 40 सेकेंड में एक व्यक्ति ले रहा अपनी जान, सबसे ज्यादा आत्महत्या कर रहे इस आयु के लोग; जानिए कारण

    नौ अगस्त को पिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद पीड़िता अपनी बड़ी बहन के पास चली गई और उन्हें घटना की जानकारी दी। पीड़िता के साथ बड़ी बहन थाने पहुंची और अभिषेक व उसकी मां के विरुद्ध प्राथमिकी कराई।