रूद्राभिषेक के बाद अब लालू पुत्र तेजप्रताप के घर में गूंज रहा, हरे रामा-हरे कृष्णा
लालू के बड़े पुत्र और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपनी भगवान भक्ति को लेकर जाने जाते हैं, सोमवार को रूद्राभिषेक के बाद अब तेजप्रताप अपने आवास पर अष्टयाम करा रहे हैं।
पटना [जेएनएन]। रूद्राभिषेक के बाद अब लालू यादव के ज्येष्ठ पुत्र और राज्य के स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने आवास 3 दशहरा मार्ग में मंगलवार से चौबीसों घंटे चलने वाले अष्टयाम कीर्तन शुरू करवाया है। इससे पहले तेजप्रताप ने अपनी मां राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास में सोमवार को रूद्राभिषेक करवाया था।
यह कीर्तन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए किया जा रहा है जो मंगलवार की सुबह चार बजे से शुरू हुआ है, जहां कीर्तन मंडलियों को बुलाया गया है जो अपने हारमोनियम और ढोलक के साथ पहुंचे हैं और चारों पहर हरे रामा-हरे कृष्णा गा रहे हैं। हरे रामा-हरे कृष्णा की गूंज से 3 दशहरा मार्ग स्थित तेजप्रताप का आवास गुंजायमान है।
लालू परिवार आजकल कोर्ट के मामलों और सीबीआइ की छापेमारी के बाद संकट के दौर से गुजर रहा है एेसे में तेजप्रताप ने भगवान का सहारा लिया है और शांति के लिए अष्टयाम कीर्तन करा रहे हैं। तेजप्रताप के घर से मिली जानकारी के मुताबिक ज्योतिषियों ने तेजप्रताप को इन सब मुश्किलों से छुटकारा पाना है तो पूजा-पाठ जरूरी है।
मिली जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप के घर में बने बांस से बनी झोपड़ी में शुक्रवार से ही अष्टयाम कीर्तन शुरू है, जो बुधवार को खत्म होगा और उसमें शामिल होने वाली कीर्तन मंडली बक्सर और रोहतास से बुलाई गई है। बुधवार को कीर्तन खत्म होने के बाद भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले सोमवार को तेजप्रताप ने रूद्राभिषेक कराया था और उनके एक परिचित ने बताया है कि तेजस्वी भगवान शिव के परम भक्त हैं, वो रोज सुबह-शाम अपने आवास पर पूजा करते हैं, इसके अलावे वो सावन में पूरे माह शाकाहारी भोजन करते हैं।
यह भी पढ़ें: CM नीतीश के खिलाफ ये क्या बोल गए JDU महासचिव! बताया सिद्धांतविहीन नेता
तेजस्वी ने आजकल अपनी कलाई में और गले मे भी रूद्राक्ष धारण कर रखा है, जो उन्हें किसी भी तरह की परेशानी से बचाएगा। इससे पहले तेजस्वी ने अपने आवास में बुरी छाया से खुद को अपने परिवार को बचाने के लिए दुश्मन मारण जाप भी कराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।