SSC CGL 2025 Notification: एसएससी सीजीएल से भरे जाएंगे 14582 पद, आवेदन 4 जुलाई तक; वेबसाइट पर लिंक अपलोड
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीजीएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन 4 जुलाई तक और शुल्क 5 जुलाई तक जमा किया जा सकता है। त्रुटि सुधार के लिए 9-11 जुलाई तक लिंक उपलब्ध रहेगा। टीयर-1 परीक्षा अगस्त में और टीयर-2 दिसंबर में संभावित है। इस परीक्षा के माध्यम से 14582 पदों पर नियुक्ति होगी। परीक्षा में चार विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीजीएल परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। आयोग की वेबसाइट पर चार जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन के लिए तथा पांच तक शुल्क जमा करने के लिए लिंक उपलब्ध होगा। आवेदन में त्रुटि होने पर सुधार के लिए लिंक नौ से 11 जुलाई तक उपलब्ध होगा।
टियर-1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में होगी। इसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी टियर-2 में शामिल होंगे। टियर टू का आयोजन दिसंबर में संभावित है। इसके माध्यम से 14 हजार 582 पदों पर नियुक्ति होनी है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा में चार विषयों से वस्तुनिष्ठ 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
इसमें चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी के पदों असिस्टेंट सेक्शन अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट अफसर, सब इंस्पेक्टर, डाक इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, डिविजनल एकाउंटेंट पर नियुक्ति होगी।
इसके अलावा, एनआईए सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैस्टिकल अफसर पर भर्ती होगी। ग्रुप सी के पदों आडिटर, एकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट पर नियुक्ति होगी। आावेदन, परीक्षा, चयन सहित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड है।
विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक |
---|---|---|
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग | 25 | 50 |
जनरल अवेयरनेंस | 25 | 50 |
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड | 25 | 50 |
इंग्लिश कंप्रीहेंशन | 25 | 50 |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।