Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय खेल दिवस पर पटना में खेले जाएंगे खेल, दौड़-योग और साइकिलिंग में दिखेगा उत्साह

    राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर पटना में खेल और फिटनेस का बड़ा उत्सव मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी पटना ने बताया कि 29 से 31 अगस्त तक तीन दिनों तक खेल महाकुंभ जैसा माहौल रहेगा।ये सारे कार्यक्रम खेल भवन सह व्यामशालाराजेंद्रनगर पटना में होगा।

    By Pawan Mishra Edited By: Radha Krishna Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:22 PM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर पटना में खेल और फिटनेस का बड़ा उत्सव

    जागरण संवाददाता, पटना। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर पटना में खेल और फिटनेस का बड़ा उत्सव मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी पटना ने बताया कि 29 से 31 अगस्त तक तीन दिनों तक खेल महाकुंभ जैसा माहौल रहेगा। इस दौरान दौड़, योग, क्विज़, वाद-विवाद, कबड्डी, टग आफ वार, बास्केटबॉल, साइक्लिंग, पारंपरिक खेल पिट्टो, जैसे आयोजन होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 अगस्त की शुरुआत मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि से

    29 अगस्त को खेल भवन में सुबह 6:30 बजे खेल दिवस की शपथ लेकर भारतरत्न मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता और  महाविद्यालय स्तर पर खेल दिवस विषयक भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता 10 बजे से होंगी। दोपहर 2:00 बजे से हीरो एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम और मैच का सीधा प्रसारण होगा। ये सारे कार्यक्रम खेल भवन सह व्यामशाला,राजेंद्रनगर पटना में होगा। 

    30 अगस्त को आउट और इंडोर कार्यक्रम

    30 अगस्त को दोपहर 2 बजे से पाटलिपुत्र खेल परिसर में "डे ऑफ फिटनेस" कार्यक्रम के तहत 50 मीटर रन, टग आफ वार, पिट्टो और योग से जुड़ी गतिविधियाँ होंगी। योग की स्पर्धा ओपन कोटि और सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित होंगी। योग का कार्यक्रम खेल भवन में होगा। कबड्डी, बास्केटबॉल, पारंपरिक देसी खेल पिट्टो और अन्य प्रतियोगिताएँ पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित होंगी। 1 किलोमीटर वॉक सीनियर सिटीजन और 300 मीटर तेज तेज पैदल चाल सीनियर सिटीजन के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित किया जायेगा। 30 अगस्त को ही शतरंज और म्यूजिकल चेयर आदि सीनियर सिटीज के लिए खेल भवन में आयोजित किया जायेगा। ओलंपिक से संबंधित वाद विवाद ओपन कोटि और सीनियर सिटीजन के लिए खेल भवन में आयोजित होगी। 

    31 अगस्त को साइकिल रैली

    सुबह 6:00 बजे "संडे ऑन साइकिल" कार्यक्रम आयोजित होगा, जो खेल भवन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़रते हुए वापस खेल भवन पर समाप्त होगा।

    एशियन हॉकी के मैचों का लाइव प्रसारण और सेल्फी प्वाइंट

    राजगीर में 29 अगस्त से 07 सितम्बर तक आयोजित हीरो कप एशियन पुरुष हाकी के मैचों का प्रतिदिन लाइव प्रसारण एलईडी सक्रीन व प्रोजेक्टर के माध्यम से खेल भवन सह व्यामशाला, राजेन्द्र नगर में किया जाएगा। साथ ही खेल भवन में प्रतियोगिता से संबंधित सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। 

    छात्र-खिलाड़ियों से अपील

    जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को खेल व शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने छात्रों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।