Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sports Academy: खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा-प्रत्‍येक जिले में खुलेगी स्‍पोर्ट्स एकेडमी, बताया- क‍िस बात पर हो रहा र‍िसर्च

    By Arbind Kumar Edited By: Vyas Chandra
    Updated: Sun, 07 Dec 2025 05:00 PM (IST)

    बिहार के खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने घोषणा की है कि राज्य के प्रत्येक जिले में स्पोर्ट्स एकेडमी खोली जाएगी। सरकार इस बात पर शोध कर रही है कि किस जिले म ...और पढ़ें

    Hero Image

    खेल मंत्री का स्वागत करते लोजपा जिलाध्यक्ष। जागरण

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। बिहार सरकार की खेल मंत्री व ओलिंपियन श्रेयसी सिंह ने कहा है कि हमारी योजना है क‍ि प्रत्‍येक जिले में ऐसी एकेडमी खोले जाएं जिसमें बच्‍चों को सही तरीके से प्रशिक्षण देकर आनेवाले समय में बिहार व भारत का प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व करने के लिए तैयार किया जाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को पटना से जमुई जाने के क्रम में शेखपुरा में लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (LJP-R) के कार्यालय में वे थोड़ी देर के लिए रुकी थीं। इसी क्रम में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्‍होंने अपनी बातें रखीं।

    जिलों में खुलेगी खेल अकादमी

    मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्‍येक जिले में पार्टिकुलर स्‍पोर्ट्स (Olympic Sports) की एकेडमी खोले जाएं। इसके लिए बड़े स्‍तर पर रिसर्च चल रहा है। 

    इस अवसर पर LJP-R कार्यालय में जिलाध्यक्ष इमाम गजाली तथा अन्य ने खेल मंत्री का स्वागत किया। इसी क्रम में खेल मंत्री के समक्ष जिला के चेवाड़ा के एकाढा गांव में बिना खेल मैदान के दौड़ का अभ्यास करने वाले युवाओं का मुद्दा उठा। मंत्री ने कहा अगली बार एकाढा जाकर इसको देखा जाएगा और आवश्यकता के अनुसार वहां खेल मैदान विकसित किया जाएगा। हम देखेंगे कि उसमें क्‍या किया जा सकता है।

    पंचायत स्‍तर पर खेल को बढ़ावा देने का प्रयास 

    बिहार में खेल को बढ़ावा देने को लेकर मंत्री ने कहा पंचायत स्तर पर खेल की आधारभूत सुविधा बढ़ाने के लिए बड़ी योजना पर काम शुरू किया गया है। इसी योजना में प्रत्येक जिला में ओलंपिक एकेडमी खोलने का प्रस्ताव है।

    इसके तहत संबंधित जिले में खेल और खिलाड़ी की प्रतिभा का आकलन करके अलग-अलग जिलों में अलग-अलग खेल के लिए एकेडमी खोले जाएंगे, जहां प्रशिक्षक रखकर खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का काम होगा।

    स्वयं अंर्तराष्ट्रीय शूटर रहीं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा प्रयास है राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में बिहार के खिलाड़ी भी प्रतिनिधित्व करें।