बिहार में गाड़ियों की स्पीड पर लगेगा ब्रेक! NH और SH पर गति सीमा को लेकर सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला
Bihar News In Hindi बिहार सरकार ने राज्य की सड़कों पर वाहनों की गति सीमा तय करने का फैसला किया है। एक कमेटी नवंबर के अंत तक अपनी रिपोर्ट देगी जिसमें आ ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), राजकीय राजमार्ग (एसएच) समेत पथ निर्माण और शहरी निकायों की सड़कों पर वाहनों की गति सीमा तय करने का काम दिसंबर तक हो सकता है। सड़क सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने सभी प्रमुख सड़कों पर वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने का निर्णय लिया है।
परिवहन विभाग की अध्यक्षता वाली यह कमेटी नवंबर के अंत तक अपनी रिपोर्ट दे सकती है। इस कमेटी में एडीजी यातायात उपाध्यक्ष जबकि राज्य परिवहन आयुक्त सदस्य सचिव हैं।
इसके अलावा परिवहन, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार राज्य पथ विकास निगम, बिहार राज्य पुलिस निर्माण निगम एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी कमेटी में शामिल किया गया है।
गति सीमा तय करने में आम जनता की भी राय ली जाएगी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।