Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-मुजफ्फरपुर और दानापुर से सिकंदराबाद के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें शेड्यूल

    मुजफ्फरपुर पटना और दानापुर से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं। ये ट्रेनें दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलेंगी। मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से चलेगी सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से और सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से चलेगी। पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से और सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से चलेगी।

    By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 19 Sep 2024 07:25 PM (IST)
    Hero Image
    पटना, मुजफ्फरपुर और दानापुर से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू

    जागरण संवाददाता, पटना। मुजफ्फरपुर, पटना एवं दानापुर से सिकंदराबाद के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। ये ट्रेनेंदानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। पूजा को लेकर इनकी मांग काफी जोर-शोर से की जा रही थी।

    रेलवे की इस फैसले से इन मार्गों के यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 10.45 बजे खुलकर बुधवार को 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इससे उत्तरी बिहार के यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन

    वहीं, गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 02 जनवरी 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद से 03.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 16.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

    दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन

    गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 20.50 बजे खुलकर शनिवार को 04.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से 10.00 बजे खुलकर सोमवार को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

    गया-कोडरमा-गोमो-बोकोरो-रांची के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें

    • गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से 15.00 बजे खुलकर क्रमशः बुधवार एवं शुक्रवार को 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 01 जनवरी 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से 22.50 बजे खुलकर शुक्रवार को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.00 बजे खुलकर रविवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें- Vande Bharat Fare: दो नए रूट पर चलेगी पटना-टाटा वंदे भारत, जानिए एग्जीक्यूटिव क्लास और CC का किराया

    ये भी पढ़ें- Vande Bharat: 23 से चलेगी भगवा रंग की आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज