छठ पर सिंकदराबाद एवं भोपाल से पटना को स्पेशल ट्रेनें
छठ की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सिकंदाराबद एवं हबीबगंज से पटना के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी।
पटना । यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन ने तीन और अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में सिकंदराबाद से पटना के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन नागपुर- इटारसी- जबलपुर- इलाहाबाद छेवकी- पं.दीनदयाल जं. के रास्ते पटना जंक्शन तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 02791 सिकंदराबाद पटना छठ स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर को 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 22.50 बजे पं. दीनदयाल स्टेशन एवं 12 नवंबर को 3 बजे सुबह में पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह 16 नवंबर को पटना जंक्शन से 13.00 बजे खुलकर 17 नवंबर को 23.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2एसी का एक, 3एसी के दो एवं स्लीपर के 12 कोच लगाए जाएंगे।
- गाड़ी संख्या 07639 सिकंदराबाद- पटना जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर को सिकंदराबाद से 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 22.50 बजे दीनदयाल जंक्शन एवं 3:00 बजे तड़के पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह 15 नवंबर को पटना जंक्शन से 13.00 बजे खुलकर 16 नवंबर को 23.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल की 17 बोगियां लगाई जाएंगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 01657 हबीबगंज-पटना एक्सप्रेस 8,11,16 एवं 19 नवंबर को हबीबगंज (भोपाल) से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। हालांकि यह ट्रेन सुबह 6 बजे ही पं. दीनदयाल जंक्शन एवं 9.40 बजे दानापुर पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में 2एसी का एक, 3एसी के दो एवं स्लीपर श्रेणी के 8 कोच लगाए जाएंगे। जनरल की 8 बोगियां लगाई जाएंगी।
- - - -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।