Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना और दानापुर से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए रूट और टाइमिंग

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 08:22 PM (IST)

    पटना और दानापुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे द्वारा यह फैसला लिया गया है। रेलवे ने बताया कि पटना से चलने वाली ट्रेन 22.20 बजे प्रस्थान करेगी जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। इसके अलावा पटना-आनंद विहार के बीच एक और गाड़ी चलाई जाएगी।

    Hero Image
    पटना और दानापुर से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, पटना। आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने पटना एवं दानापुर से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पटना से रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, वापसी में आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Anand Vihar Patna Train) का संचालन छह अक्टूबर से दस नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से रवाना होगी।

    पटना से चलने वाली ट्रेन 22.20 बजे प्रस्थान करेगी, जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी।

    पटना-आनंद विहार के बीच दूसरी ट्रेन की जानकारी

    इसके अलावा, पटना-आनंद विहार के लिए एक दूसरी ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को चलाई जाएगी।

    वहीं, आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलाई जाएगी। आनंद विहार से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को रवाना होगी। भारतीय रेलवे ने दानापुर से आनंद विहार के लिए भी सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाई जाएगी। यह गाड़ी सप्ताहिक होगी।

    इस ट्रेन का संचालन छह अक्टूबर से दस नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को दानापुर से चलाई जाएगी। दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दानापुर से 7.30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें- रेलमंत्री ने पूरी कर दी ललन सिंह की मांग, अब बड़हिया स्टेशन पर रुकेगी एक और ट्रेन; टाटा तक सफर होगा आसान

    ये भी पढ़ें- Chhapra से Anand Vihar के लिए चलेगी Special Train, गोरखपुर-बरेली समेत इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज; जानें टाइमिंग

    comedy show banner