Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-दिल्ली स्पेशल ट्रेनों की सेवा बढ़ाई

रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना से दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेनों में नई सुविधाएं बहाल की हैं। कुछ ट्रेनों की समय-सारणी को भी सुधारा गया है।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Tue, 25 Apr 2017 11:36 PM (IST)
Hero Image
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-दिल्ली स्पेशल ट्रेनों की सेवा बढ़ाई

पटना [जेएनएन]। रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 02365/02366 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन सुपर फास्ट और रेलगाड़ी संख्या 09301/09302 इंदौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला-इंदौर स्पेशल की सेवा में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन सप्ताह में 2 बार चलाई जाएगी।

पटना-दिल्ली सुपरफास्ट 

रेलगाड़ी संख्या 02365 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (19 फेरे) 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार और वीरवार को रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.20 बजे

आंनद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वापसी की दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (19 फेरे) 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येत सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 06.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

एक वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान श्रेणी वाली 02365/02366 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में आरा, बक्सर, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर तथा अलीगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इंदौर-दिल्ली स्पेशल 

रेलगाड़ी संख्या 09301 इंदौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला स्पेशल 30 अप्रैल से 30 जून तक इंदौर से हर शुक्रवार और रविवार को शाम 07.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.20 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी।

वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 09302 दिल्ली सराय रौहिल्ला-इंदौर स्पेशल एक मई से एक जुलाई तक दिल्‍ली सराय रौहिल्ला से हर शनिवार और सोमवार को दोपहर 02.30 प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.10 बजे इंदौर पहुंचेगी।

दो वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर, सात द्वितीय श्रेणी शयनयान और चार जनरल के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में बाडनगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, मंडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, कणकपुरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गेतोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुडगांव और दिल्ली छावनी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।