Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया-प्रयागराज और नागपुर के रास्ते धनबाद-यशवंतपुर के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:33 PM (IST)

    त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने धनबाद और यशवंतपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 23 अगस्त से 27 दिसंबर तक हर शनिवार को यशवंतपुर से और 25 अगस्त से 29 दिसंबर तक हर सोमवार को धनबाद से चलेगी। यह गोमो गया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए गुजरेगी।

    Hero Image
    धनबाद-यशवंतपुर के बीच विशेष पूजा ट्रेन का परिचालन

    जागरण संवाददाता, पटना। आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने गोमो-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर के रास्ते धनबाद और यशवंतपुर के बीच एक जोड़ी पूजा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशवंतपुर-धनबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन यशवंतपुर से 23 अगस्त से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को और धनबाद से 25 अगस्त से 29 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को संचालित की जाएगी।

    गाड़ी संख्या यशवंतपुर-धनबाद एक्सप्रेस विशेष यशवंतपुर से शनिवार को सुबह 07:30 बजे प्रस्थान कर सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमो रुकते हुए धनबाद पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में, धनबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस विशेष धनबाद से सोमवार को रात 20:45 बजे प्रस्थान कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए बुधवार को रात यशवंतपुर पहुंचेगी।

    वास्कोडिगामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 9.5 घंटे लेट

    ट्रेनों की देरी और एसी कोच में कूलिंग की कमी यात्रियों के लिए दोहरी मुसीबत का सबब बन रही है। खासकर स्पेशल ट्रेनों में यह समस्या बार-बार सामने आ रही है। बुधवार को ट्रेन नंबर 07311 वास्कोडिगामा-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 9:40 बजे के बजाय 9 घंटे 30 मिनट की देरी से रात 7:10 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंची।

    यात्रियों ने बताया कि ट्रेन की देरी के साथ-साथ दो एसी कोच में कूलिंग सिस्टम पूरी तरह ठप था। इसके अलावा स्लीपर और एसी कोच में गंदगी की स्थिति ने यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा दिया। यात्रियों ने शिकायत की कि गंदगी और कूलिंग की समस्या बताने के बावजूद अटेंडेंट ने कोई ध्यान नहीं दिया।

    यात्रियों के अनुसार, ट्रेन वास्कोडिगामा से अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई और कई स्टेशनों पर 12 से 18 मिनट पहले भी पहुंची।

    हालांकि, रत्नागिरी स्टेशन से ट्रेन की लेटलतीफी शुरू हुई और रोहा स्टेशन तक पहुंचते-पहुंचते एसी की कूलिंग भी कमजोर पड़ गई। इसके बाद यात्रियों को उमस भरी गर्मी में पसीने से तरबतर होना पड़ा।