महादलित टोले में विशेष अभियान: बड़़ी पंचायतों में लगेंगे दो से अधिक शिविर, जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध होगी जमाबंदी पंजी
महादलित टोले में विशेष अभियान की प्रगति समीक्षा में यह अनुभव हुआ है कि कई हलकों (पंचायतों) में मात्र दो शिविरों से सभी आवेदकों की समस्याओं का समाधान संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए अंचल अधिकारी अपने स्तर से अतिरिक्त शिविर आयोजित कर सकेंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व महाअभियान को गति देने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पंचायतों में दो से अधिक शिविर लगाने का निर्णय लिया है। महादलित टोलों और जन प्रतिनिधियों को प्राथमिकता सूची में रखा गया है। जन प्रतिनिधियों की शिकायत थी कि उन तक जमाबंदी पंजी की प्रति नहीं पहुंची है।
विभाग के सचिव जय सिंह ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि अभियान की प्रगति समीक्षा में यह अनुभव हुआ है कि कई हलकों (पंचायतों) में मात्र दो शिविरों से सभी आवेदकों की समस्याओं का समाधान संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए अंचल अधिकारी अपने स्तर से अतिरिक्त शिविर आयोजित कर सकेंगे। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि अतिरिक्त शिविरों से अभियान की अन्य गतिविधियां प्रभावित न हों।
पत्र में कहा गया है कि कई स्थानों पर बंदोबस्त की गई भूमि की जमाबंदी पंजी की प्रति महादलित परिवारों तक समय पर नहीं पहुंच पा रही है। इसलिए अब वितरण दल को प्राथमिकता के आधार पर महादलित बस्तियों में जाकर प्रति एवं आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराने होंगे, ताकि वे शिविरों में उपस्थित होकर त्रुटि-निवारण हेतु आवेदन कर सकें। उन्होंने कहा कि रैयतों की तरह जन प्रतिनिधियों को भी यह सुविधा देनी होगी।
अभियान की निगरानी एवं जागरूकता कार्य में और अधिक सक्रिय हो सकें।16 अगस्त से शुरू यह महा अभियान 20 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान आनलाइन जमाबंदी पंजी की प्रति एवं विभिन्न प्रपत्रों का घर-घर वितरण, शिविरों में जमाबंदी में त्रुटि सुधार, छूटी हुई जमाबंदी को आनलाइन करने, बंटवारा नामांतरण एवं उत्तराधिकार नामांतरण के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।