Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-भागलपुर समेत इन शहरों से दिल्ली-कोलकाता के लिए मिलेंगी डायरेक्ट बसें, 1 सितंबर से शुरू होगी बुकिंग

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:11 PM (IST)

    बिहार सरकार ने दुर्गा पूजा दीपावली और छठ के लिए विशेष एसी और डीलक्स बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। बुकिंग 1 सितंबर से शुरू होगी और बसें 20 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी। यह सेवा पटना भागलपुर दरभंगा मुजफ्फरपुर जैसे शहरों से दिल्ली कोलकाता आदि के लिए उपलब्ध होगी। ऑनलाइन बुकिंग और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

    Hero Image
    त्योहार में प्रदेश से घर लौटना होगा आसान, बसों में एक से बुकिंग

    जागरण संवाददाता, पटना। इस बार दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों पर अन्य राज्यों में रहने वाले बिहारवासियों को अपने घर लौटने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। बिहार सरकार ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सितंबर से विशेष एसी और डीलक्स बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बसों की बुकिंग एक सितंबर से शुरू होगी, और इनका परिचालन 20 सितंबर से प्रारंभ होगा। यह बसें 30 नवंबर तक प्रतिदिन संचालित की जाएंगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की यह पहल त्योहारों के दौरान यात्रियों की सबसे बड़ी समस्याओं भीड़भाड़ और टिकट की किल्लत से निजात दिलाएगी।

    किन रूटों पर मिलेगी बस सेवा

    ये बसें बिहार के प्रमुख शहरों- पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और पूर्णिया से संचालित होंगी। इनका लाभ उन यात्रियों को मिलेगा जो दिल्ली, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, कौशांबी, गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत, सिलीगुड़ी और कोलकाता से बिहार आना या जाना चाहते हैं।

    सुविधा और किराया

    बीएसआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार, यह सेवा किफायती और सुविधाजनक होगी। बसें एसी और डीलक्स श्रेणी की होंगी, ताकि लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाया जा सके।

    टिकट बुकिंग बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है, जिससे त्योहारों के दौरान अंतिम समय में टिकट खरीदने की परेशानी से बचा जा सके।

    हेल्पलाइन नंबर

    यात्रियों की सुविधा के लिए निगम ने टोल-फ्री नंबर 1800-345-7251 जारी किया है, जहां से जानकारी और सहायता प्राप्त की जा सकती है।

    सरकार का मानना है कि यह पहल न केवल प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को राहत देगी, बल्कि त्योहारों के मौसम में बिहार और अन्य राज्यों के बीच सुगम यात्रा को भी सुनिश्चित करेगी।