Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अब रक्षा पेंशन पाना होगा आसान, सात जिलों में स्पर्श सेंटर शुरू

    By Edited By: Mohammad Sameer
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 11:24 PM (IST)

    Bihar News डिजिटल इंडिया की मुहिम के तहत देश भर के 32 लाख सैन्य सेवा के पेंशनधारियों को इस प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है। इसमें बिहार के 81 हजार सहित देश भर के कुल 22 लाख पेंशनधारी अब तक जुड़ चुके हैं।

    Hero Image
    रक्षा पेंशन पाना होगा आसान, सात जिलों में स्पर्श सेंटर शुरू।

    राज्य ब्यूरो, पटना: रक्षा सेवा से जुड़े राज्य के एक लाख 31 हजार पेंशनरों की शिकायत और समस्याओं का निष्पादन अब और आसानी से हो सकेगा। इसके लिए राज्य के सात नए जिलों में स्पर्श (सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन रक्षा) सर्विस सेंटरों की स्थापना की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्पर्श सेंटर आरा, सासाराम, छपरा, सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में खोले गए हैं। पटना और गया में पहले से यह केंद्र हैं। रक्षा सेवाओं की वित्तीय सलाहकार एवं रक्षा लेखा महानियंत्रक रसिका चौबे ने शुक्रवार को पटना के सरदार पटेल भवन से इन सेंटरों का ई-उद्घाटन किया।

    इस मौके पर झारखंड एवं बिहार सब एरिया मुख्यालय दानापुर के कमांडिंग मेजर जनरल विशाल अग्रवाल, पटना सीडीए मिहिर कुमार और बिहार सरकार के गृह विभाग की विशेष सचिव केएस अनुपम मौजूद रहीं। रसिका चौबे ने बताया कि डिजिटल इंडिया की मुहिम के तहत देश भर के 32 लाख सैन्य सेवा के पेंशनधारियों को इस प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है। इसमें बिहार के 81 हजार सहित देश भर के कुल 22 लाख पेंशनधारी अब तक जुड़ चुके हैं।

    टीसीएस के सहयोग से नया स्पर्श प्रोग्राम बनाया गया है

    बैंकों के माध्यम से मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था को बदलते हुए टीसीएस के सहयोग से नया स्पर्श प्रोग्राम बनाया गया है। इससे पेंशनधारियों को दी जाने वाली सुविधाएं काफी कम समय में उपलब्ध कराने में सफलता मिली है। उनके संदेहों का भी निवारण किया जा रहा है। तकनीकी रूप से सक्षम नहीं होने वाले पेंशनधारियों को कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी यह सेवा दी जा रही है।

    पेंशनधारियों की परेशानी कम होगी

    सीडीए पटना मिहिर कुमार ने कहा कि, अब बिहार के पेंशनधारियों को पटना और गया नहीं जाना पड़ेगा। उनको अपने गृह या नजदीकी जिले में ही पेंशन मंजूरी व समस्याएं दूर करने की सुविधा मिलेगी।

    कार्यक्रम में पटना जिले के चार वरिष्ठ लेखा पेंशनर्स 82 वर्षीय कर्नल हरेंद्र झा, 97 वर्षीय सूबेदार मेजर गोरख सिंह, 90 वर्षीय सूबेदार त्रिवेणी सिंह और 95 वर्षीय हवलदार रमेंद्र सिंह यादव को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अपर नियंत्रण हनुमान यादव ने किया। रसिका चौबे ने सीडीए पटना कार्यालय का दौरा भी किया और वहां हाल एवं कैंटीन का उद्घाटन किया।