पटना के स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने रेड मारकर संचालिका को किया गिरफ्तार
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर एक नाबालिग और एक युवती को मुक्त कराया। संचालिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।

जागरण संवाददाता, पटना। कोतवाली थाना क्षेत्र डाकबंगला चौराहा स्थित एक स्पा सेंटर में गुरुवार की देर शाम छापेमारी की गई।
पुलिस टीम ने वहां से एक नाबालिग और एक युवती मुक्त कराते हुए संचालिका को गिरफ्तार कर लिया गया।
स्पा के अंदर से आपत्तिजनक सामान मिले हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर देह व्यापार का धंधा होता है।
छापेमारी के दौरान सेंटर के अंदर युवती और नाबालिग बैठी थी। उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि प्रलोभन देकर उनसे गलत काम कराया जा रहा था।
डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पटना में पुलिस लगातार सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
पिछले सप्ताह भी पुलिस ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने होटल के मैनेजर को गिरफ्तार किया था और लड़कियों को मुक्त कराया था।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।