Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम के कड़े तेवर, कहा - लालू और नीतीश से नहीं करेंगे गठबंधन

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 09:32 PM (IST)

    सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की चर्चा पर विराम लगाते हुए कहा है कि वो अब लालू नीतीश से गठबंधन नहीं करेंगे।

    पटना [जेएनएन]। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे तूफान को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने रोक दिया है। मुलायम सिंह यादव ने आज साफ-साफ कह दिया है कि चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सपा के साथ विलय के लिए रास्ते खुले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मुलायम सिंह यादव ने एेन वक्त पर बिहार में महागठबंधन में शामिल होने से इंकार कर बड़ा झटका दिया था और अब यूपी विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन बनाने से इंकार कर दिया है। इसे लेकर बिहार में दोनों दलों की अब क्या प्रतिक्रिया होगी देखने वाली बात है।

    कहा जा रहा है कि लालू यादव तो गठबंधन के लिए तैयार थे उनसे विचार-विमर्श चल रहा था, लेकिन नीतीश कुमार ने रजत जयंती समारोह में जाने से इंकार कर दिया था हालांकि कारण छठ की पूजा थी। बात जो भी हो लेकिन मुलायम का गठबंधन से इंकार करना बड़ी बात है।

    पढ़ें: लालू ने कहा - यूपी में फिर से बनेगी अखिलेश की सरकार, बीजेपी को खदेड़ देंगे

    कल दिल्ली में मुलायम के आवास पर जदयू नेता शरद यादव के साथ बैठक हुई थी। बैठक में लालू, शरद यादव और रालोद के अजित सिंह भी मौजूद थे। लंबी चली बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि महागठबंधन पर सबकी सहमति बन जाएगी। लेकिन आज मुलायम ने साफ कहा कि सपा का लालू - नीतीश किसी से गठबंधन नहीं होगा।

    पढ़ें : देश में 500 व 1000 के नोट हुए बंद तो ये बोला सोशल मीडिया, जानिए...

    कयास लगाए जा रहे थे कि लालू, शरद और मुलायम मिलकर तय करेंगे कि गठबंधन के लिए क्या करना है?वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे अखिलेश यादव ने कांग्रेस से भी गठबंधन की बात की सुगबुगाहट के संकेत दिए हैं। इसके लिए वे अपने पिता से भी विचार विमर्श करेंगे। बैठक के बाद मुलायम ने बड़ा फैसला सुना दिया कि अब वे किसी से गठबंधन नहीं करेंगे।