Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonepur Mela: सोनपुर का मेला इस बार लगेगा या नहीं, डिप्‍टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कही महत्‍वपूर्ण बात

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sat, 09 Oct 2021 11:55 AM (IST)

    Sonepur Mela News कोविड संक्रमण के कारण लगातार दूसरे साल विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के आयोजन को लेकर संशय का माहौल है। सोमवार को इस महत्वपूर्ण मेले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम तथा पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद की वार्ता होगी।

    Hero Image
    सोनपुर मेला के आयोजन को लेकर जल्‍द होगा फैसला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    सोनपुर (सारण), संवाद सहयोगी। कोविड संक्रमण के कारण लगातार दूसरे साल विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के आयोजन को लेकर संशय का माहौल है। पिछले साल यह मेला नहीं लगा था। इस साल भी सरकार की ओर से इसको लेकर कोई तैयारी नहीं दिख रही है। इसे लेकर सोनपुर के बाशिंदों में चिंता है तो स्‍थानीय जनप्रतिनिधि भी आयोजन के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पूरी उम्‍मीद है कि सोमवार को इस बात का फैसला हो जाएगा कि यह ऐतिहासिक मेला इस बार लगेगा या नहीं और लगेगा भी तो इसका स्‍वरूप क्‍या होगा? सोनपुर के भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने इस मसले पर उप मुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की थी। उनसे पहले स्‍थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधि‍मंडल ने इसी मसले पर सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित सिंह से मुलाकात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्‍यमंत्री से बात करेंगे डिप्‍टी सीएम और पर्यटन मंत्री

    विनय सिंह ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने उनके सामने ही पर्यटन मंत्री से बात की। तय हुआ कि सोमवार को इस महत्वपूर्ण मेले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम तथा पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद की वार्ता होगी। इसी दौरान सोनपुर मेला के आयोजन के संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा। डिप्टी सीएम से हुई बातचीत में इस बात से भी अवगत करा दिया है कि इस वर्ष सोनपुर मेले का स्वरुप क्या होगा, यह भी स्पष्ट हो जाना चाहिए।

    पिछले साल प्रतिबंध के बावजूद उमड़ी थी भीड़

    कोरोना की प्रथम लहर में बाबा हरिहर नाथ मंदिर बंद होने के बावजूद कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस पहल पर बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, नकुल कुमार सिंह, रामबालक सिंह, मुकेश कुमार सिंह बबलू, चिंटू सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी है।